बुलंदशहर – Olx पर चोरी के वाहनों की मंडी

 

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और स्वाट टीम ने अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो चोरी की बाइकों को olx पर बेचते थे। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की 24 बाइक, 2 तमंचे, स्केनर, लेमिनेशन मशीन और आधार कार्ड बरामद किए हैं।

एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार वाहन चोर नोएडा और गाज़ियाबाद से बाइकों को चुराते थे। अधिकतर चोरी के वाहनों में बाइकों के ऑरिजनल पेपर मिल जाते थे। चोर ऑरिजनल पेपर्स को olx पर डालते और खुद को असली मालिक बनाने के लिए फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाकर चोरी की बाइक को बेच देते थे। जिन वाहनों की ओरिजिनल आरसी नहीं मिलती थी, उन वाहनों की एक डुप्लीकेट आरसी तैयार की जाती थी और उसी आरसी के आधार पर इन चोरी के वाहनों को बेच दिया जाता था। वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी के 24 वाहनों को बुलंदशहर में डिलीवरी देने के लिए लाए थे हालांकि इससे पहले कि वह चोरी के वाहनों को डिलीवर कर पाते बुलंदशहर पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक हापुड़ दूसरा मेरठ के कठोर और दो ग़ाज़ियाबाद के हैं।

Report – Pawan

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें