उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में मां और बेटी के साथ गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, रेप पीड़िता नाबालिग लड़की के पिता ने कहा कि अगर दोषियों को अगले तीन महीने के अंदर कठोर सजा नहीं दिलाई गई तो वे अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे।

100 नंबर पर नहीं उठा फोनः

  • डीजीपी जावीद अहमद ने स्वीकार किया कि पीड़ित पक्ष ने अपराध के बाद 100 नंबर पर कॉल की थी।
  • 100 नंबर पर कॉल रिसीव न होने के बाद पीड़ित ने नोएडा में अपने एक परिचित को कॉल किया था।
  • जिसके बाद वे परिचित की मदद से कोतवाली पहुंच सके थें।
  • यूपी डीजीपी ने कहा कि 100 नंबर पर कॉल ना उठना गंभीर मामला है इस पर कारवाई जरूर की जाएगी।

फूटा पीड़ित पिता का गुस्साः

  • पिता ने कहा कि पुलिस ने हमें तीन महीने की डेडलाइन दी है।
  • ये वारदात खराब लॉ एंड ऑर्डर के चलते ही हुई है।
  • पीड़ित ने कहा अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम जहर खा लेंगे।
  • उन्होंने कहा कि हम उन बदमाशों की आंखें निकाल लेंगे।

एडीजी ने कहा- शर्मनाक घटनाः

  • यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने मामले को बेहद शर्मनाक करार दिया।
  • उन्होंने डीजीपी के साथ बुलंदशहर जाकर हालात का जायजा लिया।
  • चौधरी ने बताया, ‘ये लोग एक खास तरह से घटना को अंजाम देते हैं।
  • अमूमन ये लोग लूटपाट को अंजाम देते हैं, इस बार इन लोगों ने लूटपाट के साथ रेप भी किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें