Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बुलंदशहर : नकली नोट से असली वोट की खरीद ।

बुलंदशहर : नकली नोट से असली वोट की खरीद ।

बुलंदशहर: नकली नोट से असली वोट की खरीद।।

यूपी के बुलंदशहर में क्राइम ब्रांच ने यूपी पंचायत चुनाव में नकली नोट से असली वोट खरीदने की तैयारी का बड़ा खुलासा कर तीन लाख 36 हज़ार रुपये के नकली नोटों के साथ नोटों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। नोटों के सौदागर यूपी पंचायत चुनाव में नोटों की नकली खेप खपाने वाले थे। इससे पहले की वह अपने मकसद में कामयाब होते पुलिस ने बुलंदशहर के सिकदराबाद से नकली नोटों के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया है।

500 और 2000 के नकली नोटों की यह तस्वीर है यूपी के बुलंदशहर की। जहां आज पुलिस ने फरमान और फखरू नाम के दो लोगों को 3 लाख 36 हज़ार रुपये की नकली करेंसी, प्रिंटर, कटर, इंक, सील बन्द इंक की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो दोनों बदमाश केरल से नकली नोट बनाने की कला सीखकर वेस्ट यूपी में नकली नोट बनाने और चलाने का धंधा कर रहे थे। बुलंदशहर एसएसपी की मानें तो यह लोग नकली नोट 40 परसेंट पर धंधे से जुड़े लोगों तक नकली करेंसी पहुंचाते थे। इतना ही नहीं आगामी पंचायत चुनाव में नकली नोटों की खेप को प्रत्याशियों तक पहुंचाया जाना था। प्रत्याशी इन्ही नकली नोटों से पब्लिक की असली वोट की खरीदारी करते। हालांकि इससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

बजाज शुगर मिल में किसानों का जबरदस्त आंदोलन, मिल मालिकों के खिलाफ किसानों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, किसानों के गन्ने के भुगतान न होने से किसान है नाराज, करोड़ो रुपये है किसानों का बाकी, मामला कुंदुरखी बजाज मिल का।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

क्वार्सी थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में 20 वर्षीय युवक ने ग्रह कलेश के चलते पंखे पर लटक कर दी जान, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

अगर हम वजह हैं, हम पीछे हट जाते हैं- अतीक अहमद

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version