बुलंदशहर हाइवे गैंगरेप केस में चार्जशीट फाइल होने से पहले ही प्रदेश सरकार ने केस में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरो और कर्मियो पर मेहरबानी कर दी है।

अफसरों, कर्मियों को कार्यवाई की जगह मिला बहाली का तोहफा :

  • इस केस में लापरवाही के आरोपी निलंबित आईपीएस वैभव कृष्ण समेत तीन अफसर शासन ने बहाल कर दिये हैं।
  • वैभव कृष्ण को बलिया का एसपी बना दिया गया है।
  • जबकि बाकी दो अफसरों को नयी पोस्टिंग का इंतजार है।
  • शासन के इशारे पर जिले में तीन दारोगा समेत सात पुलिसकर्मियो को भी बहाल करके मलाईदार पोस्टिंग पर भेजा गया है।
  • बुलंदशहर के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी सिटी राममोहन, सीओ हिमांशु गौरव को शासन ने चार दिन पहले बहाल किया है।
  • बहाली की सूचना अभी नही दी गयी।
  • सीधे वैभव कृष्ण की बलिया में पोस्टिंग की खबर आयी।

एसएसपी अनीस अहमद अंसारी की मेहरबानी :

  • दो दिन पहले ट्रांसफर हुए एसएसपी अनीस अहमद अंसारी इस केस में निलंबित बाकी पुलिसकर्मियो की चलते-चलते बहाली कर गये है।
  • इतना ही नही, एसएसपी ने तीन में से दो प्रदीप यादव और भँवरपाल यादव को चौकी प्रभारी भी बना दिया गया है।
  • सूत्रों की मानें तो इस केस में बाद में गिरफ्तार हुए सलीम छैमार और उसके दो साथियो की बायोलॉजीकल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
  • लेकिन वारदात के दो दिन बाद गिरफ्तार किये गये रईस, शाबेज और की यही रिपोर्ट नेगटिव आई है।
  • माना जा रहा है कि सीबीआई की जॉच में रईस और उसके साथ के दो आरोपियो को केस में क्लीनचिट मिल जायेगी।
  • आज अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दो अर्जियां दाखिल की गयी।
  • इन अर्जियों में कोर्ट से सलीम छैमार और उसके दो साथियो की पीड़ित पक्ष द्वारा शिनाख्त किये जाने की अनुमति मांगी है।
  • दूसरी अर्जी में सीबीआई ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि यूपी पुलिस ने जो माल बरामद किया है।
  • उसकी शिनाख्त भी पीड़ित परिवार से कराई जाये।
  • कयास लगाये जा रहे थे कि सीबीआई आज कोर्ट में आरोपियो की बायोलॉजीकल रिपोर्ट पेश कर सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें