बुलंदशहर – आंधी-तूफान ने उजाड़ दिया गरीब का आशियाना

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात आई आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. तूफान से हीरा कॉलोनी में स्थित एक टीनशेडनुमा मकान धराशाई हो गया. जिससे मकान में सो रहा बुजुर्ग मलबे के नीचे दबकर घायल हो गया।
परिजन व कॉलोनीवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे में पीड़ित मामूली रूप से घायल हुआ है।
इसके अलावा तूफान की तेज़ रफ्तार के सामने सिकंदराबाद में बड़े बड़े विशाल पेड़ भी धराशायी हो गए जबकि तुफान के कारण कई जगह बिजली के खंभे गिरने की खबरें भी सामने आईं। पीड़ित दिलीप सिंह ने बताया कि वो और उनका परिवार टीनशेडनुमा मकान में बताशे बनाने का कार्य करते हैं। रात को परिवार दूसरे घर चला जाता है जबकि दिलीप अपने पशुओं के साथ उसी मकान में सो जाते हैं।
दिलीप ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अचानक आंधी-तूफान ने सिकन्द्राबाद में दस्तक दी, पीड़ित कुछ समझ पाते उससे पहले ही सिमेंटिड टीनशेड उनके ऊपर गिर गए जिससे वो घायल हो गए।
हालांकि गनीमत रही के परिवार ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों की मदद से दिलीप को बाहर निकाला।
पीड़ित के मुताबिक इससे न सिर्फ उन्हें चोट आई हैं बल्कि 50 हज़ार से ज़्यादा का नुकसान भी हुआ है।

Report – Pawan

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें