उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, खाली कराई गई कीमती पंद्रह बीघा जमीन

bulldozer-on-illegal-plotting-by-unnao-shuklaganj-development-authority
bulldozer-on-illegal-plotting-by-unnao-shuklaganj-development-authority

Unnao :उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण प्रभारी सचिव उन्नाव ने जानकारी दी है कि उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चार स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी एवं एक पक्ष द्वारा कार्यालय में शमन मानचित्र के साथ 4.5 लाख रूपये का चेक प्रस्तुत किया गया है।

bulldozer-on-illegal-plotting-by-unnao-shuklaganj-development-authority
bulldozer-on-illegal-plotting-by-unnao-shuklaganj-development-authority

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जोन-1, जोन-5 एवं जोन-6 के अन्तर्गत हुयी है।अवैध निर्माणकर्ताओं महाराज प्लॉटिंग सुनील चौरसिया, विकास जायसवाल, हाफिज मो० फैय्याज द्वारा एनएस हॉस्पिटल के सामने उन्नाव शहर में 2 बीघा, न्यू पीडीनगर मो नफीस आजाद मार्ग द्वारा गंगा विहार कालोनी के बगल दारू के बगल में 2 बीघा, शमीम उस्मानगनी, सलीम उस्मानगनी, राजू उस्मानगनी द्वारा मो0 तालिब सराय में 1 बीघा एवं सुरेन्द्र वर्मा एवं सौरभ वर्मा द्वारा पूरन नगरदरियाई खेड़ा में 10 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया गया था।

bulldozer-on-illegal-plotting-by-unnao-shuklaganj-development-authority
bulldozer-on-illegal-plotting-by-unnao-shuklaganj-development-authority

अवैध प्लाटिंग की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता राम गोविन्द राजपूत, सहायक अभियन्ता अकरामुद्दीन, नायब तहसीलदार तनवीर अहमद, अवर अभियन्ता सुधीर कुमार, अनुराग नागर, पंकज कुमार, शिव प्रकाश शुक्ला एवं प्राधिकरण प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे।अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कोतवाली सदर उन्नाव, थाना गंगाघाट एवं थाना अचलगंज के पुलिस बल की उपस्थिति में सम्पन्न करायी गयी।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें