सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यूपी को बुलेट ट्रेन का तोहफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश को रेल मंत्रालय ने चुनाव से पहले बुलेट ट्रेन का तोहफा दिया है।

बनारस को मिली बुलेट ट्रेन:

  • उत्तर प्रदेश में आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव के तहत केंद्र सरकार ने सूबे की जनता को बुलेट ट्रेन का तोहफा दिया है।
  • यह बुलेट ट्रेन बनारस से दिल्ली के बीच चलेगी।
  • इस दौरान बुलेट ट्रेन करीब 782 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
  • इस दूरी को तय करने में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा।
  • उत्तर प्रदेश में यह ट्रेन अलीगढ, आगरा, कानपुर और लखनऊ से होकर गुजरेगी।
  • दिल्ली-बनारस रूट को बनाने में करीब 43,000 करोड़ रुपये मानी जा रही है।
  • भारतीय रेल मंत्रालय इस रूट पर हाईस्पीड डबल डेकर ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है।
  • गौरतलब है कि, देश को पहली बुलेट ट्रेन 2023 में मिलेगी।
  • रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने हाल ही में विकास पर्व के दौरान बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 200 करोड़ रुपये अलॉट करने की बात कही थी।
  • साथ ही मंत्रालय भारत के अन्य शहरों को भी हाईस्पीड रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना बना रहा है।
  • गौरतलब है कि, देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद रूट पर चलायी जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें