जौनपुर: भूमि विवाद को लेकर चली गोलियां, आरोपियों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम

  • दूसरे दिन भी नही लग सका हत्यारों का सुराग पुलिस की सात टीमें लगी हैं गिरफ्तारी के लिए
  •  शाहगंज क्षेत्र के मुजफ्फरपुर पट्टी चकेसर गांव में रविवार की रात भूमि विवाद को लेकर तड़तड़ाई गोली में दो लोगों की मौत के आरोपियों तक पुलिस पहुंचने में नाकाम साबित हुई।
  • हत्यारोपियों की तलाश के लिए स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच, क्षेत्राधिकारी के अलावा शाहगंज, खुटहन, खेतासराय, सरपतहां थानों की टीम धर पकड़ के लिए विभिन्न जनपदों में दबिश दे रही है।
  • पुलिस की टीमें आरोपियों की रिश्तेदारियों में छापेमारी की।
  • जनपद के अलावा आज़मगढ़, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, प्रयागराज जनपदों में दबिश दी।
लेकिन नामजद आठ आरोपियों में एक को भी गिरफ्तार नही कर सकी
  • सूत्रों की मानें तो पुलिस दर्जनभर रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर आरोपियों के लोकेशन की जानकारी लेने में जुटी है।
  • बताते चलें कि उक्त गांव निवासी रामउग्र दुबे व राधेश्याम दुबे उर्फ जोखेलाल के बीच बीस वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है।
  • राम उग्र के भाई राम केवल की पत्नी की सोमवार को तेरहवीं थी।
  • जिसके लिए परिवार के लोग घर पर इकट्ठा हुए थे।
  • छत पर एक दीवार के निर्माण को लेकर पट्टीदारों ने विवाद किया।
  • और रविवार की रात सवा दस बजे पट्टीदारों ने घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
  • जिसमें राम केवल की मौके पर ही मौत हो गयी।
  • राम उग्र दुबे की दूसरे दिन सोमवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
  • जबकि राम केवल के पुत्र अरविंद की हालत नाजुक बताई जाती है।
  • मृतक के भाई हरिवंश दुबे की तहरीर पर पुलिस ने राधेश्याम उर्फ जोखेलाल व उसके पुत्रों वीरेन्द्र उर्फ भीम, मीनू, रवीन्द्र, धर्मेन्द्र, अभिषेक, पवन व विपिन दुबे पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
  • फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
  • क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पुलिस की सात टीमें लगाई गयी हैं।
  • बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें