उत्तर प्रदेश में ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इस सत्र में मीडिया में हाईलाईट होने के लिए झांसी जिले के गरौठा सीट के विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे।
- लेकिन इसमें हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस बैलगाड़ी से विधायक पहुंचे उसके मालिक को पैसा दिए बगैर ही विधायक खिसक लिए।
- अब बैलगाड़ी चालक विधायक को ढूंढ रहा है।
- उसका आरोप है कि विधायक के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने उससे कहा कि विधायक जी आईटी चौराहे पर मिलेंगे तो वह बैलगाड़ी लेकर चौराहे पर पहुंचा।
- हालांकि विधायक सत्र में मौजूद थे तो आईटी चौराहे पर कुछ नहीं मिला।
- जब पीड़ित वापस विधानसभा के सामने पहुंचा तो विधायक के समर्थक भी वहां से खिसक लिए, अब पीड़ित उन्हें ढूंढने में जुटा है।
झांसी से बैलगाड़ी लेकर आया है पीड़ित
- पीड़ित रामलखन ने बताया वह झांसी जिले का रहने वाला है।
- उसका कहना है कि वह चार दिन पहले झांसी से चला था।
- उसे विधायक के समर्थक लेकर राजधानी सोमवार को पहुंचे।
- वह विधानसभा के अंदर बैलगाड़ी पर बैठकर विधायक के साथ पहुंचा इसके बाद विधायक पैसे दिए बगैर खिसक लिए।
- बैलगाड़ी चालक का आरोप है कि विधायक के साथ मौजूद समर्थकों ने बताया कि आईटी चौराहे चलो वहां विधायक मिलेंगे।
- वह चौराहे पहुंचा तो कोई नहीं मिला वापस जब विधानसभा पहुंचा तो समर्थक भी गायब हो गए।
- अब वह उन्हें ढूंढ रहा है और विधायक के सत्र से निकलने का इंतजार कर रहा है।
- पीड़ित का कहना है कि उसे 10 हजार रुपये किराया मिलना चाहिए।
https://youtu.be/ydJD0BxTaJs
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Allegation
#Assembly session
#bailgadi par bjp vidhayak jawaharlal rajpoot
#bailgadi se vidhansabha satra me pahunche bjp vidhayak jawaharlal rajpoot
#BJP
#BJP MLA
#bullock cart
#bullock cart driver
#commotion
#did not give
#Jawahar Lal Rajput
#jawaharlal rajpoot
#legislator
#Money
#not paid money
#photo
#victim
#Video
#जवाहर लाल राजपूत
#नहीं दिया
#पीड़ित
#पैसा
#फोटो
#बैलगाड़ी
#भाजपा
#विधानसभा सत्र
#विधायक
#वीडियो
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.