Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पानी का समस्या से जूझ रहा है बुन्देलखण्ड, झांसी पुलिस के अनुसार पानी के लिए हो सकती है हिंसा!

jhansi

पानी की कमी बुंदेलखण्ड में कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रमुख कारण हो सकता है। झाँसी पुलिस ने एक रिपोर्ट के मुताबिक झाँसी जनपद में छप्पन गाँव ऐसे हैं जहाँ पीने के पानी की विकट समस्या है। पुलिस ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपते हुए बताया है कि इन गॉंव में पीने के पानी की समस्या के कारण मारपीट, झगड़ा और हिंसा होने की सम्भावना है।

बुंदेलखंड में पीने के पानी के लिए मारपीट, झगड़ा लड़ाई और गोली-बारी तक की घटनाएं होती रहीं हैं। ऐसे में झाँसी पुलिस की यह ताजा रिपोर्ट प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ाने वाली है। साथ ही यह रिपोर्ट जल संस्थान और जल निगम की उदासीनता को भी उजागर कर रही है।

पानी के लिए हिंसा होने की सम्भावना को लेकर पुलिस ने तैयार रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जल संकट का सामना कर रहे सर्वाधिक गाँव जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र में है। इसके अलावा सकरार थाना क्षेत्र के दस गाँव को भी पुलिस ने संवेदनशील बताया है। शहर के राजगढ़, अंजनी माता मोहल्ला, राजगढ़, श्रीनगर समेत कई स्थानों स्थानों को संवेदनशील बताया गया है। एस पी सिटी गरिमा सिंह ने बताया कि यह रिपोर्ट एस एस पी के माध्यम से ए डी एम प्रशासन को सौंप दी गई है जिससे इस मामले में कार्रवाई की जा सके।

Related posts

फावड़े से काटकर बेटे ने की बाप की हत्या

Bharat Sharma
6 years ago

आरक्षण के मुद्दे पर सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव का बड़ा बयान!

Divyang Dixit
7 years ago

25 फरवरी से 247 अतिरिक्त बसों का संचालन, होली के चलते होगा संचालन, स्कैनिया, जनरथ, वॉल्वो, शताब्दी सहित 23 लक्जरी बसें, लखनऊ के बस अड्डो से होगा संचालन, परिवहन विभाग होली स्पेशल चलाएगा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version