Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब लखनऊ में बिना मंजूरी नही जला सकते पटाखें, डीएम ने दिया आदेश

lucknow dm

Bursting firecrackers in Lucknow may land you in jail

कोल्‍लम हादसे में होने वाली भीषण तबाही को देखने के बाद लखनऊ के डीएम राजशेखर ने आदेश दिया है कि किसी भी आयोजन में पटाखे जलाने के लिए पहले जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। अगर कोई किसी भी तरह के आयोजन में अनुमति के बिना आतिशबाजी करता हुआ पाया गया तो उसपर जुर्माना हो सकता है।firecrackers

डीएम के अनुसार कार्यक्रम स्‍थल के मालिक को अपने कार्यक्रम में पटाखे जलाने से पहले एनओसी देनी होगी ताकि उसकी जिम्‍मेदारी भी तय हो सके। आतिशबाजी कहां होगी, इसकी जांच के लिए पहले सीएफओ एनओसी देंगे। इस सम्‍बन्‍ध में तीसरी एनओसी इलाके के एसओ से लेनी होगी। पटाखे जलाने की अनुमति मिलने के बाद दुकान के रजिस्टर में एंट्री और फोटो आईडी देने पर ही पटाखे मिलेंगे। एसीएम हर महीने दुकानों का स्‍टॅाक और रजिस्‍टर चेक करेंगे। डीएम के इस कदम के बाद तमाम छोटे मोटे समारोह में तेज आवाज के साथ जलने वाले पटाखों में कुछ कमी आ सकती है।

गौरतलब है कि गत रविवार केरल के कोल्‍लम जिले के 100 साल पुराने पुत्तिंगल मदिंर में रविवार तड़के आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्‍फोट हो गया जिसकी वजह से लगी आग में करीब 106 लोगों की मौत हो गई और 383 से ज्‍यादा लोग झुलस गए। इस विस्‍फोट के बाद कोल्‍लम जिला प्रशासन ने कहा कि मंदिर परिसर में आतिशबाजी की इजाजत नही दी गई थी, इसके बावजूद यह कार्यक्रम हुआ। फिलहाल मंदिर प्रशासन और आतिशबाजी ठेकेदार के खिलाफ हत्‍या के प्रयास और विस्‍फोट पदार्थ कानून की धारा चार के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

मेरठ में cm योगी को दिखाए गये काले झंडे, 4 गिरफ्तार

kumar Rahul
7 years ago

कार्यक्रम में अव्यवस्था के लिए सपा जिम्मेदार है- बसपा सुप्रीमो

Divyang Dixit
8 years ago

फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया ताजमहल का दीदार, पत्नी के साथ, ताज दीदार के दौरान बेहद खुश नजर आए राष्ट्रपति.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version