Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मैनपुरी बस हादसा: CM योगी देंगे मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक मदद

bus accident CM Yogi will give 2 lakh financial help to families of dead

bus accident CM Yogi will give 2 lakh financial help to families of dead

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मैनपुरी में बस हादसे के बाद मृतकों और घायलों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की हैं. बता दें कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी हैं और 35 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.

17 मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद: 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुई बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की.

सीएम योगी ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50 -50 हयार रुपये की आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की हगें.

मैनपुरी: बस पलटने से 17 की मौत और 35 से ज्यादा घायल

बता दें कि आज सुबह ये हादसा तब हुआ जब वॉल्वो बस जयपुर से फर्रूखाबाद के लिए जा रही थी। इसी बीच रास्ते में इटावा-मैनपुरी मार्ग पर कीतरपुर के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बस पलट गई।

थोड़ी ही देर में चीख पुकार मच गई। हाइवे पर लाशों के ढेर बिछ गए। हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह कांप गई।

सूचना पर दलबल के साथ एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

सीएम ने दी शोक संवेदना:

इस दुर्घटना में 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, मैनपूरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है।

इसके बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर अधिकारियों को घायलों के उपचार के निर्देश भी दिए गये हैं. सीएम कार्यालय की ओर से अधिकारियों को ट्वीट कर हादसे का शिकार हुए घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों के लिए शोक संवेदना भी प्रकट की.

Related posts

हरदोई- जिले में तैनात सात एसआई प्रमोट होकर बनें निरीक्षक

Desk
2 years ago

लखनऊ: पुलवामा में जवानों के शहीद होने पर आज उत्तर प्रदेश में बाजार बंद

UP ORG DESK
5 years ago

अगर पत्थर वाली सरकार बनी तो वह कुछ काम नहीं- अखिलेश यादव

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version