उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे से चीख-पुकार और हाहाकार मच गया। यहां मटौंध थाना क्षेत्र के धुरेडी गांव के पास 11,000 वाल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक यात्रियों से भरी बस आग का गोला बन गई। एचटी लाइन की चपेट में आते ही बस में आग लग गई। आग लगते यात्री चीखने पुकारने लगे। किसी ने अपनी कूद कर जान बचाई तो कोई ऐसे ही भाग खड़ा हुआ।

इस हादसे में क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह यात्रियों ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली और यात्री झुलस गए, लेकिन बस धू-धू कर जलकर खाक हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 35 यात्री सवार थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल और पुलिस की गाड़ियां पहुंची। पुलिस ने आग में झुलसे लोगों को एंबुलेंस के जरिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कृपया अपडेट के लिए इंतजार करें….

आगरा में करंट लगने से दो बिजली कर्मचारियों की मौत

वहीं आगरा जिला के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के के नगला कमाल गांव में करंट लगने से दो विद्युत कर्मचारियों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों को करंट लग गया था। इससे वह झुलस गए थे, परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था यहाँ दोनों को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस मामले में जूनियर इंजीनियर समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने SP गंगा पार को जूता मारने की दी धमकी

ये भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म कांड: आज से दो दिन की सीबीआई रिमांड पर कुलदीप सिंह सेंगर

ये भी पढ़ें- सिटी मॉण्टेसरी स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल पर एफआईआर

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को किराये के घर की तलाश

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब सपा और बसपा की देन- रीता बहुगुणा जोशी

ये भी पढ़ें- आगामी 13 के बाद हो सकता है योगी की कैबिनेट का विस्तार

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें- 3 महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी दारोगा को बिना जांच पुलिस ने दी क्लीन चिट

ये भी पढ़ें- 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से आग का गोला बनी 35 यात्रियों से भरी बस

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें