उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगा कुंभ मेला दुनिया भर के लिए आकर्षण का केंद्र है। दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुंभ ( अर्ध कुम्भ मेला 2019) शुरू हो गया है। संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के शाही स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने सोमवार को आस्था की डुबकी लगाई। आप अगर कुंभ मेला जा रहे हैं या जाने चाहते हैं तो कैसे जाएंगे और कहां ठहरेंगे, ये दो सवाल आपके जेहन में सबसे पहले आएगा। यात्रा और ठहरने की हर जानकारी आपको इस खबर में मिलेगी। चारबाग, कैसरबाग व आलमबाग बस टर्मिनल से कुंभ स्पेशल बसों का संचालन शुरू हो गया है। तीनों बस अड्डों से हर आधे घंटे पर बसें कुंभ के लिए रवाना की जा रही हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]लखनऊ-प्रयाग कुंभ स्पेशल ट्रेन से जा सकते हैं मेला[/penci_blockquote]
➡04250 लखनऊ-प्रयाग कुंभ स्पेशल 14 व 20 जनवरी के साथ ही 1, 2, 3, 9, 18 फरवरी और 3 मार्च को चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोपहर 3:15 बजे चलकर रात 11:35 बजे प्रयाग पहुंचेगी।
➡04248 स्पेशल 3 फरवरी को लखनऊ से दोपहर 1:10 बजे चलकर शाम 7:45 बजे प्रयाग पहुंचेगी।
➡04245 स्पेशल प्रयाग से 5 फरवरी को सुबह 7:45 बजे चलकर दोपहर 2:10 बजे लखनऊ आएगी।
➡04247 स्पेशल प्रयाग से 15 व 21 जनवरी, 4, 5, 10 और 19 फरवरी को सुबह 11:05 बजे चलकर शाम 5:20 बजे लखनऊ आएगी।
➡04249 स्पेशल प्रयाग से 4 फरवरी और 4 मार्च को सुबह 8:45 बजे चलकर तड़के 3:50 बजे लखनऊ आएगी।

➡फ्लाइट (9W3555) हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 08:35 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और 09:35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
➡फ्लाइट (9W3556) हर मंगलवार, गुरुवार, रविवार को दोपहर 13:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 15:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]छह रूटों पर प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन[/penci_blockquote]
मकर संक्रांति को कुंभ के पहले स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार से ही प्रयागराज की सीमा में भारी कमर्शल वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। ऐसे वाहनों को शहर के बाहर से ही निकाला जाएगा। रीवा और मीरजापुर की तरफ से प्रयागराज होकर वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़ जाने वाले भारी कमर्शल और वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़ रूट से प्रयागराज होकर रीवा, मीरजापुर, कौशाम्बी, फतेहपुर और कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। लखनऊ जाने वाले वाहन सतना, चित्रकूट या नाराबारी से शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा के चिल्ला पुल, फतेहपुर, असनीपुल, लालगंज, रायबरेली होकर जाएंगे और वापसी भी इसी रूट से होगी। यह व्यवस्था 16 जनवरी को नो एंट्री अवधि तक लागू रहेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सैनिकों के लिए भी खास तैयारी[/penci_blockquote]
सेना ने कुंभ मेले में जाने वाले सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सैन्यकर्मियों को ठहरने लिए टेंट व चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-

एमसीओ प्रयागराज : 9871248370
मुख्यालय पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया : ओआईसी कुंभ : 9491230325
कर्नल जीएस : 7229933333
कर्नल क्यू : 8437267000
कमांडेंट ओडी फोर्ट प्रयागराज : 9582909104

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कुंभ में रुकने के लिए टेंट सिटी, पीजी और होटल उपलब्ध[/penci_blockquote]
कुंभ में हर आय वर्ग के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए टेंट सिटी, पीजी और होटल उपलब्ध हैं। अगर आप टेंट में रुकना चाहते हैं तो कल्पवृक्ष (www.kalpvrikash.in, मोबाइल-9415247600), कुंभ कैनवास (www.kumbhcanvas.com, मोबाइल-6388933340), वैदिक टेंट सिटी (www.kumbhtent.com, मोबाइल-9909900776), इंद्रप्रस्थम सिटी (www.indraprasthamcity.com, मोबाइल-8588857881) पर संपर्क करके बुकिंग करवा सकते हैं। टेंट सिटी में 1000 से 35 हजार रुपये तक के सामान्य और लग्जरी टेंट उपलब्ध हैं।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग भी श्रद्धालुओं को रहने की सुविधा दे रहा है। हालांकि, पहले व दूसरे शाही स्नान पर टेंट कॉलोनी में बुकिंग फुल हो चुकी है। शहर में सामान्य से लेकर तीन सितारा सुविधाओं वाले होटल भी हैं, लेकिन जनवरी से मार्च तक इनमें ठहरने के लिए आपको 3,000 से 15,000 रुपये रोज चुकाने होंगे। इसके अलावा इलाहाबाद जंक्शन पर करीब 10,000 यात्रियों की क्षमता वाले चार रैनबसेरे बनाए गए हैं। इन रैनबसेरों में वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर और टीवी भी होंगे। 375 किमी लंबी कुंभनगर की सड़कों पर 73120 से अधिक चकर्ड प्लेट बिछाई गईं हैं। 22 पांटून पुलों से होकर कुंभ मेला क्षेत्र में संगम तक श्रद्धालु पहुंचेंगे, यहाँ 18 सेक्टर में स्नान घाट बनाए गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें