प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से बाजारों में अधिकतर ग्राहक अब कैशलेस खरीदारी कर रहे हैं। इससे व्यापारियों की टेंशन बढ़ गई है। उनका कहना है कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर उन्हें दो से तीन टैक्स चुकाना पड़ता है, जबकि चेक से पेमेंट मिलने पर बाउंस होने का खतरा रहता है। इस कारण सराफा बाजार सहित अन्य बाजारों में भी मंदी रहने के आसार हैं। नोट बंदी से ग्राहक और व्यापारी दोनों परेशान हैं।

व्यापारियों ने बाकी टैक्स समाप्त करने की मांग

  • राजधानी लखनऊ के चौक सराफा असोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि कार्ड स्वैपिंग के जरिए भुगतान होने पर व्यापारियों को टैक्स देना पड़ रहा है।
  • इसके अलावा चेक से पेमेंट के कई ऐसे मामले भा आए हैं, जिनमें चेक बाउंस हो गया।
  • ऐसे मामलों में फंसने पर व्यापारी के कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा।
  • व्यापारियों का कहना है कि लोगों के पास नए नोट न होने के कारण सराफा कारोबार में फिलहाल मंदी रहेगी।
  • उन्होंने कार्ड स्वैपिंग करने पर लगा टैक्स भी समाप्त करने की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें