उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। लूट, हत्या, डकैती, चोरी, बलात्कार जैसे संगीन अपराध रोक पाने में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। बेलगाम पुलिस सदैव कटघरे में नजर आती है। बढ़ते अपराधों और कार्यशैली को पुलिस सदैव सवालों के घेरे में खड़ी नजर आती है। मंगलवार को फिर अमेठी की धरती से खून से लाल हो गई जिसके कारण पूरे जिले में सनसनी फैल गयी।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक, अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम करीब 6 बजे अखिलेश तिवारी (33) पुत्र वासुदेव तिवारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
  • वह पूरे गुरौली तिवारी सूखी बाजगढ़ का निवासी था।
  • मृतक व्यवसायी की जामो में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है।
  • पुलिस ने बताया कि अखिलेश गंज पुल के पास से गुजर रहे थे इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी।
  • प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अखिलेश के माथे पर दो तथा पेट में एक गोली लगी।
  • पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें