राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापर करने वाला दुकानदार सोमवार दोपहर उधार पर दिए सामान का बकाया पैसे लेने के लिए बकायेदार के घर पैसा लेने गया और वापस न लौटने पर परेशान परिजनों ने काफी तलाशने के बाद कोई पता न चलने पर स्थानीय थाना कृष्णानगर जाकर बकायेदार पर अपरहण का आरोप लगाते हुये तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के अनुसार, कृष्णानगर थाना क्षेत्र के स्नेह नगर मकान संख्या 569 क/370 सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त दयाराम शर्मा अपनी पत्नी व दो बेटे दीपक शर्मा (32) व प्रवीण शर्मा (28) के साथ रहते है।
  • बड़ा बेटा दीपक वीआईपी रोड स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान चलाता है।
  • छोटा बेटा प्रवीण एक निजी  कंपनी में नौकरी करता है।
  • प्रवीण के मुताबिक, सोमवार दोपहर दीपक के फोन पर किसी ने आशियाना से पैसे देने के लिए फोन कर घर बुलाया और लगभग 2 बजे बड़ा भाई दीपक अपना बकाया पैसा लेने आशियाना निवासी राम सिंह के घर गया और लौट कर नही आया।
  • इस पर बड़े भाई दीपक को फोन किया तो फोन बंद जा रहा था।
  • दीपक पूरी रात घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन दीपक को ढूंढते रहे पर कोई पता नहीं चला।
  • मंगलवार को भाई की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने गुमसुदगी में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें