10 दिन पहले झाँसी से व्यापारी राजू कमरिया ( raju kamariya) का अपहरण कर लिया गया था. राजू की खोज में पुलिस और STF दोनों जुटी हुई थीं. अंतत: STF को कामयाबी मिली और व्यापारी को सकुशल लाने में STF कामयाब रही. डीआईजी एसटीएफ मनोज तिवारी की टीम को ये सफलता मिली है.

झांसी से हुआ था व्यापारी राजू का अपहरण:

  • व्यापारी राजू कमरिया को एसटीएफ ने बरामद किया है.
  • व्यापारी राजू का अपहरण झांसी से हुआ था.
  • किडनैपर्स के चंगुल से एसटीएफ ने छुड़ाया है.
  • 10 दिन पहले झांसी से इस व्यापारी का अपहरण हुआ था.
  • डीआईजी एसटीएफ मनोज तिवारी की टीम को सफलता मिली है.
  • राजू कमरिया झांसी के माने जाने व्यापारी हैं.
  • एसटीएफ एसएसपी ने आगरा से व्यापारी को बरामद किया है.
  • SSP/DIG एसटीएफ मनोज तिवारी ने आगरा में 3 दिन से कैम्प किया था.
  • इस अपहरण में STF को कामयाबी मिली है.

मुठभेड़ के बाद मिली कामयाबी:

  • पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद इन्हे सफलता मिली.
  • झांसी से अपह्रत व्यापारी राजू कमरिया को मुक्त करा लिया गया.
  • बताया जाता है कि बर्खास्त सिपाही विनोद जाट गैंग ने अपहरण किया था.
  • जेल में बंद देवेंद्र जाट गिरोह का सदस्य है विनोद.
  • बदमाशों ने 10 दिन से फ्लैट में अपहरण कर व्यापारी को रखा था.
  • 30 करोड़ की मांगी गयी थी फिरौती.
  • बदमाशों को पकड़ने में असफल रही पुलिस और STF लेकिन व्यापारी सकुशल है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें