• उन्नाव। उन्नाव में Covid-19 के लॉक डाउन 4 तक पहुँचते पहुँचते कोरोना ने गाँवो तक पैर पसार लिया है।शासन की जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर बाजारों में लोग इकठ्ठा हो रहे है, जनपद में लगातार बढ़ रहे मरीजों से प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए है।
  • वही कस्बों की बाजारों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों को भुला दिया है।
  • दर्जनों लोग इकट्ठे हो कर रहे खरीददारी,कर रहे है ।जिलाधिकारी उन्नाव ने गाइडलाइंस जारी करने के बाद सभी से नियमों को सख्ती से पालन करने की बात कही थी।
  • सभी दुकानदार दुकान के बाहर जरूरी दिशा निर्देश चस्पा कर दे, साथ ही गोले बना कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्राहकों को समान की बिक्री करें।
  • किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर नियमतः कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही थी
  • लेकिन आज बाजार खुलने पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन को खुली चुनौती दी।
  • लॉक डाउन के चौथे चरण के उन्नाव डी एम द्वारा दिये गए निर्देश सूची लॉक डाउन 4 में जनपद उन्नाव अंतर्गत आने वाली सभी कार्यों की श्रेणी का लिखित प्रारूप दिया है।
  • जिलाधिकारी ने सभी व्यापारी बंधुओ से विनर्म अपील की है तथा उन्नाव में जिनती भी दुकाने है उसमे जो महत्वपूर्ण दुकाने है वह प्रतिदिन खोली जा सकेंगी तथा जो कुछ कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण न हो वो एक सीमित समय के साथ व दिन में कुछ घण्टे ही कार्य कर सकेंगे।
  • लेकिन जो भी दुकान खोली जाए उसके बाहर कागज़ या बोर्ड पर लिखित सूची चस्पा करे जिससे नगर प्रशासन को तथा आने वाले ग्राहकों को मालूम हो के आप की दुकान किस समय और किस दिन खुलती है।
  • और दुकानदार स्वयं मास्क पहने तथा अपने स्टाफ को भी मास्क पहनाये और जो भी ग्राहक आये उसे भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे और हर दुकान पर कार्य के बीच मे सेनिटाइजर का प्रयोग करे।
  • मैं आशा करता हूँ के हम सभी जिला निवासी खुद सुरक्षित रहेंगे अपने परिवार वालों को ओर अपने नगर वासियों को भी सुरक्षित रखने की कोशिश करते रहेंगे।
  • जिसके चलते हम देशवासी इस कोरोना नामक महामारी से हो रही जंग जीत सकेंगे।।

 

इनपुट- सुमीत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें