उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज प्रदेश की कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई। यह बैठक सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिेए सीएम अखिलेश यादव समय से काफी पहले ही एनेक्सी पहुंच गए थे। बैठक में करीब 20 प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है।

इन फैसलों को मिली मंजूरीः

  • उम्मीद के अनुरूप कैबिनेट की इस बैठक में कर्मचारियों और व्यापारियों को राहत देने वाले फैसले लिए गए।
  • कैबिनेट बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का निर्णय लिया गया।
  • इसके बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कमेटी गठन कर सकेंगे, कैबिनेट ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है।
  • गोमती नगर रिवर फ्रंट को 1513 करोड़ देने का प्रस्‍ताव पारित।
  • बैठक में 170 मोबाइल मेडिकल अस्पताल संचालित करने का प्रस्ताव पारित हो गया है।
  • इसके साथ ही पीपीपी मोड पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को मंजूरी मिल गई है।
  • वहीं सीनियर लैब टेक्नि‍शियनों को राजपत्रित अधिकारी बनाया जाएगा।
  • शिकोहाबाद भोगांव मार्ग को फोरलेन करने का प्रस्‍ताव पारित कर दिया गया।
  • तिरवा बेला मार्ग  को फोरलेन करने का प्रस्‍ताव पारित किया गया।
  • सिद्धार्थ विश्‍वविद्यालय को और धन देने का प्रस्‍ताव पास हुआ।
  • लोहिया विधि विवि का ऑडिटोरियम मेंटीनेंस एलडीए से हटेगा।
  • जनेश्र्वर मिश्र हथकरघा पुरस्‍कार की राशि बढ़ाने का प्रस्‍ताव पास हो गया है।
  • मदरसा शिक्षकों की सेवा नियमावली को मंजूरी मिली है।
  • चकगंजरिया में बन रहे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की नई शर्तों मंजूर हो गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें