उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे की बागडोर सँभालने के बाद से अब तक करीब 40 से अधिक या उसके आस-पास कैबिनेट की बैठक कर चुकी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 9 अक्टूबर को एक बार फिर से लोक भवन में शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक(cabinet meeting decision) का आयोजन किया था। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।
कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा(cabinet meeting decision):
- योगी सरकार 19 मार्च से अब तक कई बार कैबिनेट की बैठक का आयोजन कर चुकी है.
- इसी क्रम में सोमवार को योगी सरकार ने एक और कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया था.
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की थी.
- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी.
- प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने प्रेस वार्ता में कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी दी.
- 70 जिलों के भू मानचित्रों को डिजिटल किया जाएगा
- 5 करोड़ 21 लाख की राशि राज्य अंश होंगा भारत सरकार की योजना में
यूपी अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक सेवा नियमावली में संसोधन - 4281 पद स्वीकृत हैं किये गए हैं.
- इसमें 25 फीसदी पद लोकसेवा आयोग के माध्यम से और बाकी 75 फीसदी पद जिसमें 55 फीसदी लेखपाल संवर्ग, 18 अमीन संवेग से भरे जाने हैं.
- चट्टान और ग्रेनाइट , डोलो स्टोन, सिलिका सेंड पैराफाइड आदि के खनन को ई-टेंडर से किये जाने को लेकर नोडल एजेंसी के निर्धारण को मंजूरी मिली.
- सरकार द्वारा मेटल स्क्रेप ट्रेडिंग कारपोरेशन को नोडल एजेंसी बनाया गया है.
- लघु एवं सीमांत किसानों के कुक्कुट पालन को लेकर एक प्रस्ताव आया जिसे हरि झंडी दी गयी.
- मुख्यमंत्री मलिन बस्ती में अवस्थापना सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा CC रोड , इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण की योजना का नाम अब मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती योजना होगा जिसके लिए 2017-18 के लिए 385 करोड़ का बजट का प्रावधान योजना के लिए रखा है.
बेसिक शिक्षा अधिनियम में संशोधन किया गया:
- सिद्धार्थ नाथ सिंह सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर लोवर कोर्ट की फीस में वृद्धि की गई है.
- जूनियर बेसिक स्कूल 1-5 और जूनियर हाईस्कूल 6-8 को परिभाषित किया गया है.
- PWD, NHAI को कुछ समय के लिए खनन क्षेत्र आरक्षित किया जाएगा.
- PWD को 7 क्षेत्र, सोनभद्र, झांसी, महोबा, बांदा खनन क्षेत्र दिया गया.
- NHAI को 6 खनन क्षेत्र दिया जा रहा है.
- डेडिकेटेड फ्रंट कोरोडोर को 7 खनन क्षेत्र आरक्षित किये गए है.
- कर्जमाफी योजना में NPA का मुद्दा आया था.
- NPA के ऋण माफी का निर्णय लिया गया था पहले
- कोआपरेटिव का 1893 और कामर्सियल का 2506 करोड़ मिलाकर कुल 4399 करोड़ NPA था
- 1,59,1201 लाभार्थी हैं.
- OTC वन टाइम सेटलमेंट किया गया है 75 फीसदी कोआपरेटिव बैंक के लिए.
- इससे किसानों का खाता फिर से चालू हो जाएगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार