योगी सरकार के मंत्री एवं ज़िले के (Cabinet Minister Mohsin Raza) प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा के निशाने पर आज देवबंद के वो मौलवी रहे जिन्होंने राष्ट्रगान और तिरंगे पर फतवे दिए थे। उन्होंने दो टूक कहा कि पीएम मोदी की सोंच है अल्पसंख्यक बच्चों के हाथों में एक हाथ में क़ुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो।

  • इसके लिए मदरसों में तिरंगे और राष्ट्रगान की ज़रूरत है।
  • प्रभारी मंत्री रक्षाबंधन के मौके पर प्रशासन द्वारा चलाई गई ‘अनोखी अमेठी के अनोखे भाई’ स्कीम के पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अमेठी पहुंचे थे।

Cabinet Minister Mohsin Raza

तिरंगा फूंक कर मदरसे में लहराया पाकिस्‍तानी झंडा, विरोध करने पर युवक को पीटा

मदरसों में रहकर मुख्यधारा से कटे हैं बच्चे

  • लोगों को एड्रेस करते हुए प्रभारी मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने राष्ट्रगान और तिरंगे को लेकर कोई नया सर्कुलर, सख्त निर्देश नहीं जारी किया और न ही कुछ ऐसा लिखा है कि बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है।
  • बल्कि हमेशा सरकारों ने ये किया होगा और उसी परिपेक्ष ये भी निर्देश था।
  • उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा सर्कुलर है जो देश के उन होनहार बच्चों के लिए भेजा गया था जो मदरसों में रहकर मुख्यधारा से कटे थे।

Cabinet Minister Mohsin Raza

वन्य जीवों के प्रजनन में कानपुर चिड़ियाघर देश में अव्वल!

आज़ादी के दिन बच्चा खिलौने-टाफी नहीं तिरंगा मांगता है

  • मोहसिन रज़ा ने कहा कि सरकार की मंशा थी कि मदरसों में जो बालक-बालिकाएं आते हैं उनको भी पता चलना चाहिए कि देश की आज़ादी क्या होती है।
  • देश की आज़ादी में किन लोगों ने बलिदान दिया था वो कौन लोग थे?
  • राष्ट्रगान क्या है, उसमें क्या कहा जा रहा है राष्ट्र के प्रति?
  • इसलिए के यही एक ऐसा पर्व है जिस दिन बच्चा खिलौने और टाफी की ज़िद नहीं करता बल्कि तिरंगे की ज़िद करता है।
  • तो उसे इसके बारे में पता होना चाहिए।

Cabinet Minister Mohsin Raza

कल किसानों के लिए होगा ऐतिहासिक दिन, सीएम बांटेंगे कर्जमाफी के सर्टिफिकेट!

मंत्री ने कहा क्राइम के ग्राफ में आई कमी

  • प्रभारी मंत्री प्रदेश के कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि सरकार ला एन आर्डर और भ्रष्ट्राचार पर न कोई समझौता की है न करेगी।
  • उन्होंने कहा कि ला एन आर्डर पूरी तरह से नियंत्रण में तो नहीं है।
  • लेकिन बड़ी तेज़ी से ग्राफ में कमी आई है।
  • यहां मंत्री के बयान पर हैरत इसलिए हुई के खुद अमेठी में 3 अगस्त से 6 अगस्त के बीच हत्या की 4 वारदातें अंजाम पा चुकी हैं।
  • वो ग्राफ में कमी आने की बात कर रहे।
  • यही नहीं एसपी अमेठी कार्यक्रम में आई और गई और उनकी गैर मौजूदगी में प्रभारी मंत्री उनके कसीदे पढ़ते रहे।

Cabinet Minister Mohsin Raza

इस मंत्री ने कहा जल्द पूर्वांचल होगा यूपी से अलग

गौरीगंज के रोहित अमेठी के पहले अनोखे भाई

  • अनोखी अमेठी के (Cabinet Minister Mohsin Raza) अमेठी भाई स्कीम के तहत पुरस्कार देते हुए उन्होंने ज़िला प्रशासन की तारीफ किया और फिर प्रथम पुरस्कार के रूप में गौरीगंज के पहाड़पुर निवासी रोहित कुमार को 50 हज़ार रुपए कैश।

Cabinet Minister Mohsin Raza

  • दूसरे स्थान पर रहे अमेठी ब्लाक के घाघूघाट निवासी आयुष तिवारी को 15 हज़ार कैश और एक मोबाइल एवं तीसरे पुरस्कार के रूप में गौरीगंज के पहाड़पुर निवासी नीरज शुक्ला को 10 हज़ार कैश और एक हैण्ड वाच दिया।
  • इस मौके पर सीडीओ अपूर्वा दुबे ने बताया कि 894 टायलेट में से 334 टायलेट कम्प्लीट होकर बहनों को दिए जा चुके हैं, जबकि 138 निर्माणाधीन हैं।

Cabinet Minister Mohsin Raza

  • बाकी के अभी काम नहीं शुरु हुए हैं।
  • उन्होंने बताया कि जिन 10 भाईयों ने कर्ज़, मज़दूरी आदि लेकर टायलेट गिफ्ट किया है उन्हें संताव्ना पुरस्कार दिया जाएगा, साथ 2 कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
  • इस मौके पर (Cabinet Minister Mohsin Raza) राज्यमंत्री सुरेश पासी और डीएम योगेश कुमार मौजूद रहे।

हैलट अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने से हड़कंप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें