[nextpage title=”lucknow” ]
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान पर पिछले दिनों एक युवती के परिवार वालों ने यौन शोषण का आरोप लगाया।
- युवती के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना दिखाकर उसका चार वर्षों तक यौन शोषण किया।
- इस दौरान उनकी बेटी को गर्भपात की गलत दवाएं भी दी गईं।
- आरोप है कि गलत दवाएं देने से बेटी को पिछले 8 माह से रक्तश्राव हो रहा था।
अगले पेज पर पढ़िए लड़की के साथ…
[/nextpage]
[nextpage title=”lucknow” ]
यह है पूरा मामला
- लेकिन समाज में लोक लाज के डर से बेटी ने किसी को नहीं बताया।
- आरोप है कि जब बेटी की हालत बिगड़ गई तो घरवालों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
- इस घटना के बाद एसएसपी की दखल के बाद विधायक के खिलाफ केस मड़ियांव कोतवाली में दर्ज किया गया।
- पुलिस ने मामले की छानबीन की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये।
- जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर के एक गांव के रहने वाले रामू और उनकी मां सुनीता ट्रॉमा सेंटर में अपनी 22 वर्षीय बेटी रीना (सभी नाम काल्पनिक) का इलाज करवा रहे हैं।
- रामू का आरोप है कि एक बार जनसभा के दौरान उनका परिवार भी पहुंचा था।
- परिवार में उनकी बेटी भी साथ में गई थी।
- इस दौरान घरवाले जब अय्यूब से मिलने गए तो उन्होंने बेटी के बारे में पूछा।
- यह बात साल 2012 की है तब उनकी बेटी हाईस्कूल में थी।
- परिजनों ने बताया कि तब अय्यूब ने उनसे कहा कि बेटी पढ़ने में तेज है उसे डॉक्टरी की पढ़ाई करवाओ तो भविष्य बन सकता है।
- उनकी बात मानकर घरवालों ने बेटी को अय्यूब के पास पढ़ेने के लिए भेज दिया।
- इसके बाद अय्यूब ने बेटी का यौन शोषण शुरू कर दिया।
- बेटी ने घरवालों को यह बात अपने भविष्य और समाज में बदनामी के डर से नहीं बताई थी।
- आरोप है कि इस दौरान गर्भपात के लिए हानिकारक दवाएं भी उनकी बेटी को खिलाईं गईं।
- उसे पिछले 8 माह से रक्तश्राव हो रहा था, हालत अधिक बिगड़ने पर उसे परिवार वाले लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
- यहां परिवारवालों ने मीडिया के सामने पूरा मामला उजागर कर दिया।
- तभी देर रात में लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई।
डॉ. अय्यूब ने आरोप बताये निराधार
- इस मामले में जब डॉ. अय्यूब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सारी साजिश समाजवादी पार्टी के इशारे पर हुई।
- उन्होंने बताया कि 2012 के विधान सभा चुनाव में भी ऐसी हवा उड़ी थी तब सुमित्रा नाम की लड़की ने ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए थे।
- यह मामला कोर्ट में जाने के बाद जांच हुई तो फर्जी पाया गया इसके सारे दस्तावेज भी उनके पास हैं।
- उन्होंने बताया इस बार वह खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
- यहां 27 फरवरी को पांचवे चरण का मतदान होना है इससे पहले फिर सपा ने साजिश करके यह काम किया है।
- उन्होंने कहा कि यह सारे आरोप निराधार एवं फर्जी हैं जांच करवा ली जाये सब साफ हो जायेगा।
- लेकिन यह बातें इस विधायक की कितनी सच हैं यह तो पुलिस की पड़ताल में सामने आ ही चुका है।
320 बार फोन पर बात हुई बात
- पुलिस की जांच में जो बात सामने आई उसके अनुसार, डॉ. आय्यूब ने मृतका से एक साल के भीतर 320 बार फोन पर बात की है।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एक मार्च 2016 से फरवरी 2017 के बीच की कॉल डिटेल जब सीडीआर से तो यह तथ्य सामने आये हैं।
- उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों की लोकेशन भी लखनऊ में एक साथ भी पाई गई है।
- पड़ताल में पता चला है कि 128 बार डॉ. आय्यूब ने लड़की को फोन किये हैं जबकि 192 बार लड़की ने आय्यूब को फोन किया था।
- इतना ही नहीं जांच में यह भी पता चला है कि मृतका के बैंक खाते में डॉ. आय्यूब ने एक लाख रुपये भी डाले थे।
- खाते में रुपये जमा करने के आरोप मृतका के भाई ने लगाए हैं।
- मृतका के भाई से इंस्पेक्टर मड़ियांव नागेश मिश्रा बैंक अकाउंट नम्बर व एटीएम कार्ड मांगे थे।
- अगर भाई द्वारा लगाये गये आरोप सही पाए गए तो विधायक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
- हालांकि पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्हें विधायक से खतरा भी है, उन्हें केस वापस ना लेने पर धमकी भी मिल चुकी है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cases
#dr ayub fir registered
#Dr. Ayub Khan
#lucknow
#madiyaon Kotwali
#physical abuse
#prosecution
#Section 304
#Section 376
#Section 506
#sexual abuse
#sexual exploitation of young girl
#student sexual abuse
#trauma center
#Video
#wrong medication
#केस दर्ज
#गलत दवायें
#छात्रा का यौन शोषण
#ट्रॉमा सेंटर
#डॉ. अय्यूब खान
#धारा 304
#धारा 376
#धारा 506
#मड़ियांव कोतवाली
#मुकदमा दर्ज
#युवती का यौन शोषण
#यौन शोषण
#लखनऊ
#वीडियो
#शारीरिक शोषण
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.