मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

हरदोई।मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया अभियान,सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार के निर्देशन में अभियान,पिहानी चुंगी स्थित ललित अंकित किराना स्टोर से रंगीन कचरी का नमूना, नौसाद से भैंस के दूध का नमूना, शाहाबाद आंझी स्थित मुकेश स्वीट्स से खोया का नमूना संगृहीत किया गया तथा लगभग 20 कि0ग्रा दूषित मिठाई कीमत रुपए 4000 नष्ट करायी गयी, छोटे स्वीट्स से छेना रसगुल्ला का नमूना संगृहीत किया गया तथा 10 किलो दूषित मिठाई कीमत रुपए 2000 नष्ट कराती गयी, राजा स्वीट्स शाहाबाद लौंज का नमूना संगृहीत किया गया सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, खुशीराम, राम किशोर, घनश्याम वर्मा व सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें