कच्ची शराब के विरुद्ध चला अभियान-60 लीटर बरामद हुई कच्ची शराब 1200 लीटर लहन

-4 शराब की भट्ठी हुई बरामद 4 लोग हिरासत में
-आबकारी विभाग ने पूरबखेड़ा व नटपुरवा में की छापेमारी
-कछौना कोतवाली इलाके में रात में चला अभियान

हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के नटपुरवा व पूरबखेड़ा में आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया और इस दौरान करीब 60 लीटर कच्ची शराब 1200 लीटर लहन 4 शराब बनाने की भट्ठी उपकरण बरामद हुए जबकि 4 लोगों को हिरासत में लिया गया।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव एवं आगामी होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी एवं कछौना पुलिस टीम द्वारा थाना कछौना के ग्राम पूरब खेड़ा तथा कंजड़ बस्ती में दबिश दी गई।इस दौरान आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा,आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा तथा आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह थाना प्रभारी कछौना हँसमती उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।
विजुअल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें