उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव 2017 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी थी, जिसके तहत 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत में तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे. तीन चरण में संपन्न होने वाले चुनाव के परिणाम एक दिसंबर को आएंगे. 29 नवम्बर को तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान होंगे जिसके लिए आज प्रचार थम जायेगा. 

आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव का प्रचार:

  • निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 26 जिलों में 29 नवंबर को मतदान होना है.
  • जिसके लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत छोंक दी है.
  • आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा.
  • प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मुस्तैद हैं.
  • सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की टीमे फ्लैग मार्च कर रही हैं.
  • रविवार को डीएम और एसएसपी समेत तमाम अधिकारियों ने पोलिंग सेंटरों का जायजा लिया.
  • तीसरा चरण (29 नवम्बर) :

    • सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर मुरादाबाद, संभल, बरेली एटा, फिरोजाबाद कन्नौज, औरैया कानपुर देहात झांसी.
    • महोबा फतेहपुर, रायबरेली सीतापुर, लखीमपुर खीरी बाराबंकी, बलरामपुर सिद्धार्थनगर
    • महराजगंज कुशीनगर, मऊ चंदौली, जौनपुर मिर्जापुर में भी होगा चुनाव
    • गौरतलब है कि पहले और दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. शहरी इलाकों में वोटिंग धीमी रही है जबकि ग्रामीण इलाकों में वोटिंग प्रतिशत शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बेहतर रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें