Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

क्या डिम्पल को लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ा सकते है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ?

Can SP President Akhilesh contest the Dimple in LokSabha elections?

Can SP President Akhilesh contest the Dimple in LokSabha elections?

क्या डिम्पल को लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ा सकते है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ?

डिंपल के चेहते वोटर्स के लिए सस्पेंस है कि बार क्या डिम्पल यादव लोकसभा2019 का चुनाव लड़ेंगी। यह कहना अभी कठिन है। हालाँकि कुछ माह पूर्व यह चर्चा सामने आई थी कि इस बार परिवादवाद के चलते सपा अध्यक्ष अपनी पत्नी डिम्पल को इस बार के चुनाव में नहीं उतरेंगे। वे उन्हें पार्टी का प्रचारक बनाया जा सकता है। लेकिन हाल में फिर अखिलेश यादव ने जनता की चाहता पर पत्नी को चुनाव लदा सकने की बात कही थी। फ़िलहाल यह क्लियर नही किया जा सकता कि डिम्पल यादव कहाँ से लड़ेंगी चुनाव

लोग चाहेंगे तो हम लड़ायेंगे डिम्पल को चुनाव

यूपी सीएम व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब संकेत दिए हैं कि डिंपल यादव 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में एक दर्शक के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि अगर लोग चाहते हैं तो डिंपल को चुनाव लड़ा सकते हैं। हालांकि अखिलेश ने ये साफ नहीं किया डिंपल यादव किसी सीट लड़ेंगी क्योंकि इस बार कन्नौज से अखिलेश खुद चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं।

उतर सकते है चुनावी मैदान में  दोनों !

फिलहाल कन्नौज की सीट से डिंपल यादव सांसद है लेकिन पिछले साल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिवारवाद के सवाल पर अखिलेश ने कहा था कि डिंपल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि इस बार अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे। डिंपल केवल पार्टी का प्रचार करेंगी लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन बदले समीकरणों को ध्यान में रखते हुए दोनों चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं कुछ सूत्रों को ये भी कहना है कि अखिलेश का कन्नौज से लड़ना अभी तय नहीं है। चूंकि 2022 में अखिलेश ही सपा के सीएम उम्मीदवार होंगे, ऐसे में वह तीन साल के लिए लोकसभा जाने से बेहतर पार्टी के प्रचार पर फोकस करेंगे।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में मोहल्ला मेंहदी बाग में किराए से रहने वाले एक युवक का शव कमरे में मिला। युवक के एक हाथ की नस कटी थी। जिससे खून बहकर सूख चुका था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

42 देशों की सुपर मॉडल्स ने ताज का किया दीदार, भारतीय संस्कृति में हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए खिंचवाई तस्वीरें.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

इस स्कूल में पिछले 12 सालों से बैन है ‘राष्ट्रगान’!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version