राजधानी लखनऊ के छावनी के मोहनगंज में महिलाओं का समूह आज भी जंगल में खुले में शौच करने जा रहा है। इस सच्चाई को दरकिनार कर छावनी में खुले में शौच मुक्ति का दोबारा सर्वे हुआ। इसमें छावनी को खुले से शौच मुक्त घोषित कर दिया गया। अब देश की सभी 62 छावनियों की स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट रक्षा मंत्रलय ने जारी कर दी है। इसमें दिल्ली छावनी अव्वल रही जबकि लखनऊ 17वें स्थान पर आया। आगरा, वाराणसी और झांसी छावनी का प्रदर्शन लखनऊ से अच्छा रहा। बताया जा रहा है कि थर्ड पार्टी से कराए गए ऑडिट में खेल कर दिया गया।

लखनऊ छावनी में खुले से शौच मुक्त का पुन: प्रमाणन थर्ड पार्टी ऑडिट के जरिए किया गया था। इस दौरान छावनी के नौ स्थानों पर परिषद के उपलब्ध संसाधनों का सत्यापन किया गया। हालांकि यहां खेल किया गया। थर्ड पार्टी निरीक्षण के दौरान वह इलाके नहीं दिखाए गए जहां आज भी लोग खुले में शौच करने जाते हैं। टीम ने नौ स्थानों पर निरीक्षण किया था। जिसमें वाल्मीकि मोहाल व हाता रामदास, लखनऊ रेसकोर्स, बीसी बाजार के पीछे, सदर बाजार शॉपिंग काम्प्लेक्स, गोला बाजार, सिटी अकादमी, रजमन बाजार हाईस्कूल और दिलकुशा गार्डन शामिल हैं। टीम को मोहनगंज, आशा कालोनी, नई बस्ती जैसे इलाकों का निरीक्षण ही नहीं कराया गया। सदर बाजार और गोला बाजार व्यवसायिक इलाके हैं।

सफाई का बुरा हाल, लेकिन ये बोले जिम्मेदार

देश की 62 छावनियों की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में आगरा 11वें नंबर पर, झांसी 12वें, वाराणसी 13वें और लखनऊ 17वें स्थान पर है। अल्मोड़ा छावनी दूसरे और रानीखेत तीसरे स्थान पर है। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अमित मिश्र कहते हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ 17वें स्थान पर आया है। यहां बजट के अभाव के बीच सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मोहनगंज जैसे इलाके के लोग यदि खुले में शौच को जाते हैं तो वहां जरूरत के अनुसार संसाधन बढ़ाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ में मुठभेड़: दो बांग्लादेशी डकैत गिरफ्तार, 4 फरार

ये भी पढ़ें- बरेली: हर्ष फायरिंग में गोली लगने से अपना दल के नेता की मौत

ये भी पढ़ें- महिलाएं कर रहीं खुले में शौच फिर भी लखनऊ छावनी खुले में शौच मुक्त घोषित

ये भी पढ़ें- सी.सी.टी.वी. सर्विलांस कैमरा टेक्नोलॉजी ‘दृष्टिकोण’ सम्मेलन यूपी 100

ये भी पढ़ें- अनोखी शादी: लकड़ी के गट्ठर के संग 70 साल के बुजुर्ग ने लिए सात फेरे

ये भी पढ़ें- विधानसभा के सामने दंपत्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास-वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू के दारोगा के बीच जमकर मारपीट

ये भी पढ़ें- संतकबीनगर का दौरा करके नाटकबाजी कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – मायावती

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद: एजी ऑफिस की छठी मंजिल से नीचे गिरकर क्लर्क की मौत

ये भी पढ़ें- इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों से लिखा जायेगा प्रधानमंत्री का कार्यकाल – संजय सिंह

ये भी पढ़ें- अमेठी: जमीनी विवाद में रिश्‍ते का कत्‍ल, भाई ने की भाई की हत्‍या

ये भी पढ़ें- दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट में अजीब फर्जीवाड़ा: अभ्यर्थी को पुलिस ने दबोचा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें