छावनी परिषद अपने क्षेत्र में सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगा। इसके लिए एक मेगावॉट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा। सुलतानपुर रोड स्थित टिंचिंग ग्राउंड में छावनी परिषद प्रशासन ने छह एकड़ भूमि चिन्हित कर ली है। परिषद सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया से एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट जल्द बनवाएगा। करीब 5.90 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे। यह निर्णय छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में लिया गया। छावनी परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट गेट वे सिस्टम का शुभारंभ अध्यक्ष व जीओसी मेजर जनरल विनोद शर्मा ने किया। अब ऑनलाइन ही लोग हाउस टैक्स और वाटर टैक्स जमा करने के साथ उसके असेसमेंट का ब्यौरा भी देख सकेंगे।

ये भी पढे :पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़की पत्नी, सरेआम की धुनाई

जलापूर्ति पर कुछ लोगों ने जताया विरोध

  • छावनी परिषद की बोर्ड बैठक का एजेंडा पहली बार हिंदी में भी बनाया गया।
  • छावनी में 8.19 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक स्लॉटर हाउस बनाने का डीपीआर जल्द तैयार होगा।
  • इसके लिए परिषद निजी कंसलटेंसी एजेंसी की मदद लेगा।
  • एजेंसी को 12.29 लाख रुपये का भुगतान परिषद करेगा।
  • अब छावनीवासी ऑन लाइन ही अपना हाउस टैक्स और वाटर टैक्स जमा कर सकेंगे।
  •  छावनी परिषद की वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे सिस्टम को जोड़ दिया गया।
  • अब लोग अपने टैक्स की जानकारी वेबसाइट पर लेकर उसे ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
  • छावनी के सैन्य इलाकों के चार सेक्टरों को बांटकर निजी एजेंसी से सफाई का काम कराया जाएगा।
  • ब्रिगेडियर पंकज सिंह ने असैन्य इलाकों में हो रही दूषित जलापूर्ति का जिक्र करते हुए एक रिपोर्ट का हवाला दिया।
  • जिसमें बताया गया कि दो ओवरहेड टैंकों से कहीं पर भी दूषित जलापूर्ति नहीं मिली।
  • इस पर प्रमोद शर्मा, रीना सिंघानियां,रूपा देवी, संजय वैश्य, अमित शुक्ल, उपाध्यक्ष अंजुम आरा और स्वाति यादव ने विरोध दर्ज कराया है।
  • साथ ही कहा है कि घरों में जाकर जांच की जाए तो ही सच्चाई सामने आएगी।
  • रीना सिंघानियां सहित कई सदस्यों ने सेंट पॉल कॉलेज में विस्तार के लिए बाधा बन रहे छावनी परिषद से कार्य को कराने की मंजूरी दिए जाने की मांग की।
  • इस पर सीईओ एनवी सत्यनारायण ने कहा कि जल्द ही स्कूल प्रशासन को मंजूरी दी जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें