कानपुर जिले के गोविंदनगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कालोनी के अन्दर खडी तीन कारों में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते तीनों कार धूं- धूं कर जलने लगी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी।

गोविंद नगर थाने के पास हुई घटना

घटना प्रदेश के कानपुर जिले के गोविनंद नगर थाना क्षेत्र इलाके का हैं।

इलाके के कालोनी में लगी तीनो कारो में आग तेजी से फैलने लगी।

धूं- धू कर आग तेजी से फैली तो इलाके के लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी।

इस दौरान कई धंटे बाद दमकल की गाडी पहुंची जब तक तीनो कारे जल कर पूरी तरह खाक हो चुकी थी

सबसे खास बात है कि जिस कालोनी में तीनो कारो में आग लगी है

वो कालोनी सीओ गोविन्द नगर और थाना गोविन्द नगर के बगल में है।

कालोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि किसी शरारती तत्वों में इस घटना को अंजाम दिया है।

एसओ के इशारे पर इलाके में फल- फूल रहे है शरारती तत्व

आपको बता दें जहां ये घटना हुई है उस कालोनी के पास सीओ गोविंद नगर औऱ थाना गोविंदनगर बगल में है

लेकिन शरारती तत्वों ने पुलिस के नाक के नीते ही घटना को अंजाम दिया है।

ऐसे में कानपुर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है क्या इलाके के बदमाश थाने के एसओ के इशारे पर ही घटना को अंजाम दे रहे है।

ये भी पढ़ें : टेरर फंडिंग केस : हत्थे चढ़ा शब्बीर शाह का करीबी असलम वानी!

पहले भी हो चुकी है इलाके में धटनाएं

यहां ये भी बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है

इसके पहले भी इलाके में लूट, चोरी आदि घटनाओं ने जिले के अपराध के ग्राफ को तेजी से बढ़ाया है।

लेकिन जिले की पुलिस है कि इन अपराधियों को पकड़ने में नकाम रहती है।

ये भी पढ़ें : टेरर फंडिंग केस : हत्थे चढ़ा शब्बीर शाह का करीबी असलम वानी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें