• उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हथियार लहराने वालों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज हो गया है.
  • जिले के पुरकाजी थानाक्षेत्र के बाज़ारों में सड़को पर मुहर्रम जुलूस में तलवारें और हथियार लहराने वालों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=v1LrUNCRCXo&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/case-filed-against-weapon-waving-in-Muharram-procession.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

  • कुछ दिन पहले पुरकाज़ी में संप्रदाय विशेष के युवकों ने बाजार की सड़को पर लाठी डंडे तलवारों का प्रदर्शन किया था.
  • हाथों में तलवारें लहराने की वीडियो वायरल हुई और कस्बे के व्यापारियों ने इसका तीखा विरोध किया.
  • व्यापारियों ने थाने पर जाकर उसी दिन हुए एक झगड़े की शिकायत सहित इसकी भी शिकायतें की.
  • जिसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर पुरकाजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • जुलूस में हाथों में तलवार, फरसे लेकर माहौल गर्माने का आरोप लगा था.
  • पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर कार्यवाही कर रही हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें