Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा -केडी मेडिकल कॉलेज अकबरपुर के प्रबंधक व चिकित्सकों सहित 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मथुरा – थाना छाता कोतवाली में केडी मेडिकल कॉलेज अकबरपुर के प्रबंधक व चिकित्सकों सहित 10 लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या आई पी सी की धारा 304 का मुकदमा दर्ज किया गया है

Mathura-केडी मेडिकल कॉलेज अकबरपुर के प्रबंधक व चिकित्सकों सहित 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मथुरा वृन्दावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल ने कोर्ट के माध्यम से कोतवाली छाता में दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनके पिता ओम प्रकाश मित्तल को कोरोना संक्रमित होने पर 27 अप्रैल को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जिनकी केडी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा उपचार में बरती गयी लापरवाही के कारण 28/04/2021 को मृत्यु हो गई। केडी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व चिकित्सक स्टाफ कोरोना मरीजों से उपचार के नाम के नाम पर लूट में लगा हुआ था। जिन्होंने समय पर मेरे पिता ओम प्रकाश मित्तल इलाज का लाभ नही कराया। प्रार्थी के पिता 17 घण्टे तक बिना उपचार के लापरवाही की हालत में पड़े रहे। राजकुमार मित्तल ने कॉलेज प्रबंधन के मनोज कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार, आर भारद्वाज सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जबकि केडी हॉस्पिटल में लॉकडाउन के समय भी ऐसे कई मामले सामने आए जहां पैसे लेने का आरोप और हत्या जैसे आरोप लगाए गए थे जिसमें शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा इसकी जांच की गई थी तो सवाल यह भी उठता है कि इस तरह से मामले निकल कर आ रहे हैं तो फिर प्रशासन ने केडी हॉस्पिटल को क्लीन चिट कैसे दे दी अब देखना यह है कि मामला दर्ज होने के बाद क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है या फिर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी जाएगी|

Report – Jay

Related posts

बुलंदशहर गैंगरेपः हाईकोर्ट ने पूछा क्यो ना सीबीआई जांच करायी जाए?

Rupesh Rawat
8 years ago

स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर के लिए तहरीर -भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री ने दी तहरीर।

Desk
1 year ago

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन ने बदल दिया राजधानी का ट्रैफिक रूट!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version