प्लाईवुड फैक्ट्री में कृषि अनुदानित यूरिया मिलने का मामला

हरदोई।प्लाईवुड फैक्ट्री में कृषि अनुदानित यूरिया मिलने का मामला
-जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त उद्योग के द्वारा की गयी थी छापेमारी
-मामले में जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने फैक्ट्री मालिक पर दर्ज कराई एफआईआर
-जाकिर हुसैन निवासी झरोईया बेनीगंज के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई
-टेक्निकल ग्रेड यूरिया के स्थान पर कृषि अनुदानित यूरिया का प्रयोग करने की एफआईआर
-प्रताप नगर प्लाईवुड इडस्ट्री ग्राम झरोइयां बेनीगंज मे छापेमारी की गयी थी
-प्लाईवुड को चिपकाने हेतु ग्लू तैयार किया जा रहा था, जिसमे कृषि अनुदानित यूरिया का प्रयोग होता पाया गया
-मौके पर 13 बोरी यूरिया भारतीय जन उर्वरक परियोजना मैनुफक्वर्ड वाई फर्टिलाइजर्स इण्डिया प्रा0लि0 पायी गयी थी

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें