यूपी के शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र में फेरी लगाकर साइकिल से घर लौट रहे युवक को बाइक पर सवार बदमाशों ने रोका। उसके साथ मारपीट की और 8500 रुपये लूट लिए। इस घटना से फेरी वाला काफी डरा हुआ था। इसके बाद लूट का शिकार युवक कोतवाली में तहरीर देने के लिए घंटों भटकता रहा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

असलह दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

  • जानकारी के मुताबिक, बिहार के पटना निवासी गुड्डू निगोही रोड पर मोहल्ला हरदयाल कूंचा में किराए के मकान में रहता है।
  • वह साइकिल से फेरी लगाकर घरेलू सामान बेचकर गुजर बसर करता है।
  • गुड्डू साइकिल से फेरी लगाकर वापस आ रहा था।
  • तभी मुड़िया कुर्मियात से वनिगवां गांव के बीच एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोका।
  • बदमाशों ने पीड़ित से गाली-गलौज की।
  • विरोध करने पर असलह दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
  • मारपीट की और जेब मे रखी साढ़े आठ हजार रुपये की नकदी लूट ली।
  • इसके बाद लूट का शिकार गुड्डू थाने पहुंचा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
  • फिर वो अपनी पीड़ा बताते हुए इधर-इधर भटकता रहा।
  • गुड्डू ने बताया कि दोनों बदमाश मुंह पर ढाटा लगाए हुए थे।
  • वहीं, प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया कि उन्हे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें