राजधानीं में लगातार हो रही ताबड़तौड़ लूट (cash loot) की घटनाओं से निपटने में लखनऊ पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बदमाश आये दिन नयी वारदातें कर रहे हैं। लूट के मामलो में तो जैसे बदमाशों ने ट्रांसगोमती इलाके को अपनी पहली पसंद बना रखा है।

  • गोमतीनगर में हुई डकैती जैसी घटना के अलावा हुई स्नेचिंग, चोरी व लूट की घटनाओं में पुलिस किसी नतीजे पर भी नही पहुंची थी कि यहां दिर एक बदमाश ने ही दिनदहाड़े बर्तन की दुकान में घुसकर नगदी लूट (cash loot) ली और फरार हो गया।
  • घटना के वक्त दुकान में केवल एक महिला ही मौजूद थी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

ये भी पढ़ें- विधान सभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह कर प्रयास

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक, गोमतीनगर के खरगापुर की रहने वाली संगीता उपाध्याय पत्नी पवन ने बताया की खरगापुर बाजार में ही उनकी संगीता बर्तन भंण्डार नाम से दुकान है।
  • वह दुकान पर बैठी थी कि एक बाइक से एक युवक दुकान पर आया।
  • दुकान पर आये युवक ने टिफिन बॉक्स का डिब्बा मांगा।
  • फिर मौका पाकर नगदी से भरा बैग (cash loot) लेकर फरार हो गया।
  • बैग में हजारों की नगदी बताई जा रही है।
  • घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और पड़ताल शुरू की।
  • थानाध्यक्ष गोमतीनगर अजय त्रिपाठी ने बताया की सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं व बदमाश की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- जेवर थाने में दर्ज हुई 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

धक्का दिया और बैग लेकर भाग गया

  • पीड़िता संगीता ने बताया कि बादमाश ने टिफिन लेकर दो हजार का नोट दिया।
  • छुट्टे पैसे देने के लिए वो अपना बैग खोलने लगी तो बादमाश ने एक कूकर मांग लिया।
  • पीड़िता आलामरी से कूकर उतारने के लिए जैसे ही मुड़ी कि बादमाश ने उनको धक्का दे दिया।
  • तब तक बदमाश उसे धक्का देकर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया।

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के विरोध में बुरी तरह से पीटा, सीने पर दांत से काटा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें