- टूंडला: पंजाब से मैनपुरी जा रहे वेद प्रकाश निवासी धर्मपुरा थाना अरोहर जनपद फाजिल खां मैनपुरी में आयोजित त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
- वह ऑटो संख्या (यूपी 83 बीटी २१२४) में सवार हुए थे।
- नगला गोला के समीप दोनों युवक चलते ऑटो से उतरकर भाग गए।
- शक होने पर उन्होंने जेब चेक की तो जेब में रखे चौदह हजार रुपये नदारत थे।
जेबकतरों ने युवक की जेब से पार की हजारों की नकदी
