Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हत्या-लूटकांड के तीन आरोपी ढाई महीने बाद भी पकड़ से बाहर

Cashier Murder Loot Case

Cashier Murder Loot Case

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में बिहारी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की हत्या कर दस लाख रुपये लूटकर फरार हुए तीन आरोपितों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं सकी है। राजस्थान के अलवर निवासी एक बदमाश की गिरफ्तारी और डेढ़ लाख रुपये बरामद कर पुलिस शांत बैठ गई है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ और लोकल पुलिस की खींचतान से आरोपित पकड़ से बाहर हैं।

गौरतलब है कि बिहारी गैस एजेंस के कैशियर श्याम सिंह की बैंक ऑफ इंडिया के सामने बाइक सवार बदमाशों ने 30 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश दस लाख रुपये भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। दस दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने अलवर निवासी बावरिया गिरोह के सतवीर को फैजाबाद से गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपये बरामद किए। इसके साथ ही वारदात में सुंदर, अनूप और सोनू के शामिल होने के बात कहते हुए जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया था।

हालांकि सतवीर को जेल भेजने के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। सुराग मिलने के बाद भी फरार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। गैंग के सरगना सुंदर के हरिद्वार में होने की जानकारी पर टीम भेजने की जगह स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। शिकंजा कसता देख आरोपित फरार हो गया। जानकारों के अनुसार खुलासे का श्रेय लेने के लिए एसटीएफ और लोकल पुलिस में खींचतान से आरोपित पकड़े नहीं जा सके हैं। हालाकि इंस्पेक्टर विभूतिखंड डीके उपाध्याय का दावा है कि आरोपितों की तलाश जारी है। इसमें राजस्थान पुलिस से भी मदद ली जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

ऑनलाइन व्यवस्था होने पर भी शिकायतें दर्ज हो रहीं ऑफलाइन!

Vasundhra
8 years ago

अलीगढ़- विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

kumar Rahul
7 years ago

ADG और SSP ने PRV की 58 बाइकों को हरी झंडी दिखाई

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version