उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब कुह ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं. बता दें कि इस चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही नेताओं को हिदायत दी थी कि जाति धर्म के आधार पर वोट न मांगे. इस आदेश को ध्यान मे रखते हुए यूपी के शाहजहांपुर के डीएम ने नेताओं को चेतावनी दी है कि प्रत्याशी जाती धर्म और संप्रदाय की दुहाई देकर वोट न मांगे.डीएम ने कहा कि अगर इस तरह की शिकायत उनके पास आती है तो उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ‘एनएसए’ के तहत कार्यवाही की जाएगी.
अधिकारीयों को क्षेत्र मे भ्रमण और निरिक्षण का दिया गया आदेश
- देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने है.
- ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही नेताओं को हिदायत दी थी कि जाति धर्म के आधार पर वोट न मांगे.
- सुप्रीम कोर्ट के इसी आदेश को ध्यान मे रखते हुए शाहजहांपुर के डीएम कर्ण सिंह चौहान ने नेताओं को चेतावनी दी है.
- चेतावनी में डीएम ने कह है कि कोई भी प्रत्याशी जाति धर्म और संप्रदाय की दुहाई देकर वोट नही मांगेगा.
- उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी.
- इस आदेश के बाद ही डीएम ने संबधित अधिकारीयों को क्षेत्र मे भ्रमण और निरिक्षण कार्य मे तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं.
- उन्होंने निर्वाचन व्यवस्था से जुड़े प्रभारी अधिकारियों और रिटरनिंग अधिकारीयों कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने साफ कहा कि क्षेत्र मे सभी उप जिलाधिकारीयों की मौजूदगी नजर आनी चाहिए.
- उन्होंने ये भी कहा कि कहीं भी कोई अवैध और बिना अनुमति वाला प्रचार वाहन चलता नही मिलना चाहिए.
चेकिंग के दौरान चुनाव आयोग के मानकों का किया जाये पालन
- डीएम कर्ण सिंह चौहान ने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान मे इस बात का ध्यान रखें कि चुनाव आयोग ने जो मानक तय किए है उनका पालन किया जाये.
- डीएम ने कहा कि यदि कहीं भी कोई उम्मीदवार या उनका एजेंट जाति धर्म और संप्रदाय के नाम पर वोट मांगते दिखे तो उसकी पूरी जानकारी कर तथ्यात्मक प्रमाण जुटाने के साथ उन पर एनएसए के तहत कार्यवाही करें.
- इसके साथ ही डीएम ने आरओ को डमी उम्मीदवारों पर विशेष नजर विशेष नजर रखने के निर्देश भी दिए.
- डीएम ने ये भी कहा कि थानावार शस्त्र जमा किए जाने का विधिवत निरिक्षण भी किया जाये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....