राजधानी के अलीगंज इलाके में एक सिपाही की पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्यवाई की है।

यह है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से जनपद बलिया निवासी सुनील पांडेय सीबीआई में कोर्ट मुहर्रिर के पद पर तैनात हैं।
  • वह अलीगंज थाना परिसर के टाइप 2 के कमरा नंबर 18 में पत्नी मनोरमा के साथ रहते है।
  • बकौल सुनील उनका एक बेटा और एक बेटी है जो बाहर रहकर पढ़ाई करते है।
  • बुधवार को सुनील ड्यूटी पर चले गए थे।
  • शाम लगभग 6 बजे जब सुनील घर पहुंचे तो कई दस्तक देने के बावजूद मनोरमा ने दरवाजा नहीं खोला।
  • अनहोनी की आशंका से सुनील ने बगल में लगी खिड़की से झांककर देखा तो मनोरमा स्टॉल के सहारे पंखे से लटकी हुई थी।
  • सुनील ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे उतारा और ट्रामा भेजा जहां डॉक्टर्स ने मनोरमा को मृत घोषित कर दिया।
  • इंस्पेक्टर अलीगंज मधुकांत मिश्रा ने बताया कि सुसाइड का कारण बीमारी के चलते अवसाद सामने आया है।
  • फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाई की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें