राजधानी के सआतगंज में रहने वाले बहुचर्चित श्रवण साहू हत्या कांड की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। व्यापारी की 12 सेकेंड में शूटर ने हत्या कर सनसनी मचा दी थी। हत्या की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
- पुलिस ने शूटरों को भी गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था।
- लेकिन परिवारवालों ने इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।
- परिवारवालों के आग्रह पर पिछले दिनों सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई थी।
- इसके बाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर सीबीआई जांच पुलिस की मिलीभगत और अधिकारियों की भूमिका पर शुरू कर दी गई है।
तीसरी आंख की निगरानी में हुई थी हत्या
- बता दें कि पिछली एक फरवरी को श्रवण कुमार साहू (56) निवासी सआतगंज शाम के समय अपनी दुकान पर बैठे थे।
- तभी पल्सर सवार दो बदमाश आये।
- एक बदमाश पैदल दुकान के सामने पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उन्हें मरणासन्न करके फरार हो गया।
- गोली व्यापारी के सर में लगी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
- जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
- श्रवण अपने जवान बेटे आयुष की हत्या की पैरवी कर रहे थे।
- 16 अक्टूबर 13 की रात बदमाश अकील ने पुलिस की सह पर जरा सी बात के लिए आयुष की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- ताबातोड़ फायरिंग के दौरान आयुष के दोस्त आकाश साहू व नितिन साहू घायल हो गये थे।
- हत्या के बाद डीजीपी जावीद अहमद से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल लखनऊ का प्रतिनिधि मण्डल संजय गुप्ता के नेतृत्व में मिला था।
- व्यापारियों ने परिजनों की मांग के अनुसार केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।
- इसके अलावा परिजनों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस देने की व्यवस्था की भी मांग की थी।
- प्रकरण की सीबीआई जांच की परिजनों की मांग जिला प्रशासन के जरिए प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया था।
देखिये घटना का सीसीटीवी फुटेज:
https://youtu.be/GQrHvWWHuZ8