10वीं कक्षा का परिणाम घोषित;बेटों की तुलना में बेटियां आगे|

लखनऊ | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने दसवीं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। हर बार की तरह इस बार भी मेधावी छाए रहे। इस बार भी बेटों की तुलना में बेटियां आगे रहीं। बारहवीं के नतीजों की तरह सीबीएसई ने दसवीं के परिणामों को भी सरप्राइज देते हुए अचानक घोषित कर दिया। हालांकि बोर्ड की ओर से 15 जुलाई तक परिणाम जारी करने की बात कही गई थी।

पिछली बार कि तुलना मे इस बार के रिजल्ट में खासा उछाल|

बीते वर्ष की तुलना में इस बार के रिजल्ट में खासा उछाल आया है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावियों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि इस वर्ष 10वीं में भी मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी। छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके साथ ही cbse.nic.in और results.nic.in पर भी क्लिक कर 10वीं का परीक्षा परिणाम हासिल सकते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें