Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CBSE 12th Result: इंटर में शत-प्रतिशत अंक हासिल कर लखनऊ की मेधावी छात्रा दिव्यांशी जैन बनी आल इंडिया टॉपर

cbse

लख़नऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को बारहवीं के परिणाम घोषित किए जहा नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखनऊ की मेधावी छात्रा दिव्यांशी जैन को सभी विषयो में पूरे अंक मिले। मानविकी की इस छात्रा ने अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल,इंश्योरेंस, अर्थशास्त्र में 100 में 100 अंक हासिल करके इतिहास बनाने के साथ देश में टॉप कर परिजनों का नाम रोशन किया है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

 

दिव्यांशी को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है। ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा है कि “सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

बारहवीं में पंजीकृत 117959 छात्रों में से 116542 बच्चे परीक्षा में बैठे ये रहे आँकड़े।

सीबीएसई इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोरा के अनुसार 2020 की बारहवीं की परीक्षा में रीजन के 52 जिलों के कुल 1057 स्कूल शामिल हुए। बारहवीं में पंजीकृत 117959 छात्रों में से 116542 बच्चे परीक्षा में बैठे। रीजन का परिणाम 82.49 फीसदी रहा।पास होने वालों में छात्राएं 86.89 फीसदी, जबकि छात्र 79.89 फीसदी रहा। क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार सबसे अच्छा रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय संगठन से जुड़े विद्यालयों 99.13 फीसदी रहा, दूसरे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालयों का 97.77 फीसदी, जबकि तीसरे स्थान पर 83.03 फीसदी सीबीएसई से संबद्घ निजी स्कूल रहे। शासकीय विद्यालयों का परिणाम सबसे कम 57.07 फीसदी रहा।

Related posts

डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस 2018 : झंडे-होर्डिंग से सजे लखनऊ के चौराहे

Sudhir Kumar
6 years ago

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचला दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बिल्सी के गांव खितौरा का रहने वाला है नबिमोहमद, कार छोड़कर मौके से फरार हुए कार सवार, थाना बिल्सी इलाके बदायूँ बिजनौर हाइवे स्थित खैरातीपुर के पास हुआ हादसा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सशस्त्र सीमा बल के 415 आवास परिसर का हुआ उद्घाटन

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version