यात्रियों की सुरक्षा, चालकों का अनुशासन और हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाते हुए यूपीएसआरटीसी ने सभी बसों के पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। एमडी ने दुर्घटनाओं की संख्या, जनहानि की संख्या एवं यूपीएसआरटीसी की संपत्तियों के नुकसान की वार्षिक समीक्षा की।

  • जिसमें यह संज्ञान में आया है कि लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये सालाना पीड़ितों को मुआवजा और दुर्घटनाओं के अधिकांश न्यायालय के दावों के भुगतान करने पर खर्च किए जाते हैं।
  • कई मामलों में, कुछ लोग गलत तथ्यों के आधार पर मुआवजा पाने के लिए कोशिश करते हैं।
  • दुर्घटना के कई मामलों में, पर्याप्त साक्ष्य एवं सबूतों के अभाव में यूपीएसआरटीसी लोगों को करोड़ों रुपये भुगतान करने को तैयार हो जाता है।
  • यह भी महत्वपूर्ण है कि, यूपीएसआरटीसी को इससे निजात दिलाने का उपाय खोजना, हादसों और झूठी शिकायतों के आधार पर लिए जाने वाले मुआवजे का बोझ कम करने में निवेश किया जाए।
  • इससे लोगों की बेहतर सुरक्षा प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।
  • यूपीएसआरटीसी में, फिलहाल मई 2019 से कैसरबाग और अवाध डिपो में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुल चार बसें चलाई जा रही हैं।
  • एमडी ने इस पायलट प्रोजेक्ट के परिणामों का अध्ययन करने के लिए यूपीएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति का गठन किया था।
  • टीम ने पायलट प्रोजेक्ट को बहुत उपयोगी पाया और अन्य बसों में भी सीसीटीवी को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की सिफारिश की।

सर्वाधिक दुर्घटना वाले तीन प्रमुख मार्गों को चिन्हित किया हैं।

1- लखनऊ से दिल्ली वाया बरेली
2- लखनऊ से आगरा (एक्सप्रेसवे) के माध्यम से दिल्ली तक
3- लखनऊ से गोरखपुर वाया अयोध्या

दुर्घटनाबाहुल्य रूटों की सभी बसों में सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है।

निगम ने पहले चरण में (वर्ष 2019-20 के लिए) तीन सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य मार्ग की 680 बसों में 1400 सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। सितंबर 2019 से काम शुरू होकर मार्च 2020 तक .

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें