पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के चौक में पड़ी डकैती की तर्ज पर यूपी के मथुरा जिले में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान में घुसकर दो सर्राफ कारोबारियों की हत्या कर करीब 4 करोड़ रुपये के सोने चांदी के आभूषण सोमवार को लूट लिए थे। यह दुस्साहसिक वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे देखकर आप की भी रूह कांप जायेगी। हालांकि पुलिस सर्विलांस, क्राइम ब्रांच की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

प्रदेश में ध्वस्त हुई कानून-व्यवस्था

  • जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम होली गेट के अंदर बेहद संकरी कोयला गली में स्थित मयंक चेन्स के ज्वेलरी शो-रूम में घुसकर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने जमकर 10 मिनट तक तांडव मचाया।
  • मुंह में रुमाल बांधे और हेलमेट लगाये असलाह धारी बदमाशों ने करीब आठ किलो सोना लूट लिया।
  • बदमाशों ने विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर शोरूम मालिक विकास अग्रवाल और कारोबारी मेघ अग्रवाल की हत्या भी कर दी।
  • जबकि गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • जिस समय यह वारदात हुई उस समय दुकान मालिक विकास अग्रवाल और उनके भाई मयंक निवासी सिविल लाइन, उनके दो कर्मचारी अशोक साहू और मोहम्मद अली के अलावा डैंपियर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (30) मौजूद थे।
  • गोली लगने से घायल लोगों के मुताबिक बदमाशों ने मेघ के माथे पर सटाकर गोली मारी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • इस बीच बदमाशों ने विकास को बाहर खींचा और उन पर गोलियां बरसा दीें।
  • ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर राधाकृष्ण मार्केट की दुकानों के शटर गिर गए।
  • बदमाशों ने दुकान में बैठे तीन अन्य लोगों पर भी गोली बरसाईं।
  • बदमाशों ने बैग में जेवरात भरे और फुर्ती से भाग निकले।
  • एसएसपी विनोद मिश्रा की मानें तो लूट की वारदात में चार बदमाश शामिल हैं।
  • बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
  • वहीं सनसनीखेज वारदात के बाद भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने सीओ, थाना प्रभारी और एसपी सिटी को बर्खास्त करने की मांग की है।
  • जबकि व्यापारियों का गुस्सा इस घटना के बाद से सातवें असमान पर है।

अपराधों की आई बाढ़

  • 8 मार्च 2017 को हाईवे थाना क्षेत्र की अमर कालोनी में बनवारी-पत्नी रविबाला की हत्या कर दो लाख की लूट।
  • 14 मार्च 2017 को नौहझील थाना क्षेत्र के रामनगला गांव में रंग डालने को लेकर संतोष की गोली मारकर हत्या।
  • 15 मार्च 2017 को कोतवाली क्षेत्र के प्यारे के बगीचा में बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर पिता-पुत्र को गोली मारी गई, पुत्र गौरव की मौत।
  • 22 मार्च 2017 को हाईवे थाना क्षेत्र की तत्वदर्शी कालोनी में फार्मासिस्ट वीके सारस्वत के घर में मा-पुत्र को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती।
  • 25 मार्च 2017 को शेरगढ़ के गांव बसई बुजर्ग उदयवीर की हत्या।
  • 16 मार्च 2017 को गोविंदनगर थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर में रिटायर्ड अधिकारी बीडी गुप्ता के घर में दो लाख रुपए के जेवरात लूट।
  • 15 अप्रैल 2017 को एक्सप्रेस-वे पर राया के कपड़ा व्यापारी अमरनाथ अग्रवाल के पुत्र गौरव अग्रवाल से 2.44 लाख की लूट।
  • 18 अप्रैल 2017 को शेरगढ़ में महेश चंद गर्ग गुड्डू से 5.75 लाख की लूट।
  • 29 अप्रैल 2017 को शेरगढ़ में भरतपुर के जगदीश से ट्रैक्टर-ट्राली लूटी गई।
  • 30 अप्रैल 2017 को महावन थाना क्षेत्र की राधिका कालोनी में देवर ने भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी।
  • 3 मई 2017 को गोवर्धन के माधुरीकुंड के जंगल में बहन मीनू एवं चचेरी बहन खुश्बू से छेड़छाड़, लूटपाट का विरोध करने पर भाई चंद्रशेखर की गोली मारकर हत्या।
  • 6 मई 2017 को कोतवाली के छत्ता बाजार की मातागली के बिहारीपुरा में सुनार भगवती प्रसाद वर्मा की गला घोंटकर हत्या।
  • 15 मई 2017 को होली गेट के अंदर मार्केट में विकास अग्रवाल और मेघ अग्रवाल की हत्या, चार करोड़ की डकैती।

 

https://youtu.be/k8_JstGBq6A

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें