[nextpage title=”CCTV” ]
उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है की व्यपारियों का व्यापार करना भी दूभर होता जा रहा है.मेरठ के हालात इतने बदतर हो चले हैं कि ये व्यापारी न अपने घर पर सुरक्षित हैं न ही अपने शोरूमो और दुकानों पर. ताज़ा मामला मेरठ के थाना सदर बाजार इलाके के बेगमपुल पर स्थित सैमसंग के एक शोरूम का है जहां पर आठ बजे शोरूम पर भीड़ होने के कारण एक चोर आता है और सबकी नजरो से बचते हुए शोरूम पर डिस्पले में लगे एक सैमसंग के मोबाईल पर हाथ साफ़ कर जाता है.
[/nextpage]
[nextpage title=”CCTV” ]
चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
- मेरठ में चोरी की संख्या लगातार बढती ही जा रही है.
- ताज़ा मामला मेरठ के थाना सदर बाजार इलाके के बेगमपुल पर स्थित सैमसंग के एक शोरूम का है.
- जहाँ एक चोर ने भीड़ का फ़ायदा उठाते हुए शोरूम के डिस्पले में लगे एक सैमसंग के मोबाईल पर हाथ साफ़ कर दिया.
- जब तक मोबाइल शोरूम के मालिक का ध्यान इस ओर जाता तब तक चोर चोरी कर फरार हो चूका था.
- शोरूम मालिक ने इसकी रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज करवा दी है
- यही नही चोरी की ये वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
- आप खुद ही देख लीजिये की चोर किस प्रकार से शोरूम में सबके सामने मोबाईल चोरी करके ले जाता है.
- इस सम्बन्ध में जब पुलिस अधिकारियो से उनका पक्ष जाने की कोशिश की गई तो मीटिंग का हवाला देते हुए कैमरे के सामने आने से बचते हुए दिखाई दिए.
- एक के बाद एक हो रही चोरी की इन घटनाओ से न केवल पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशाँन खड़ा हो रहा है.
- बल्कि अब जनता का विश्वास भी पुलिस से डगमगाने लगा है.
https://www.youtube.com/watch?v=YAnsp7qkaAQ&feature=youtu.be
ये भी पढ़ें: अब यूपी पुलिस के सिपाही का वीडियो वायरल!
[/nextpage]