[nextpage title=”DIG Range Lucknow Praveen Kumar” ]
राजधानी में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के ग्रामीण इलाके माल और मलिहाबाद में पड़ी लाखों रुपये की डकैती की वारदात को अभी एक दिन ही बीता था कि अलीगंज इलाके में तिरुपति ज्वैलर्स पर तीन असलाह धारी बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर लूट से सनसनी मचा दी। सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार, एएसपी ट्रांसगोमती, सीओ अलीगंज मीनाक्षी गुप्ता, थाना प्रभारी अलीगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है बदमाशों ने 250 ग्राम सोने के आभूषण और लाखों की नगदी लूट ली। पुलिस के मुताबिक दुकान में सीसीटीवी कैमरा तो लगा था लेकिन वह सही से काम नहीं कर रहा हैं। हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”DIG Range Lucknow Praveen Kumar” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

https://www.youtube.com/watch?v=XeDJU-_ZAuY&feature=youtu.be

  • जानकारी के अनुसार, अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-सी निवासी निखिल अग्रवाल की सेक्टर-बी में तिरुपति ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की शॉप है।
  • निखिल के अनुसार आज सुबह करीब 10:15 बजे जैसे ही उन्होंने शॉप खोली ही थी कि बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश शॉप में घुस आये और उनकी कनपटी पर असलाह रख दिया।
  • जिसके जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया।
  • पीड़ित के अनुसार दो बदमाश अंदर आये थे।
  • जबकि एक बदमाश बाइक पर ही खड़ा था।
  • अंदर आये बदमाशों ने करीब 8 सोने के हार (250 ग्राम) लूट लिए और फरार हो गए।
  • जिसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीआईजी रेंज लखनऊ, एसपी टीजी व सीओ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी।
  • इस मामले में डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
  • वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि पीड़ित के अनुसार 250 ग्राम की जेवरात बदमाश ले गए हैं।
  • अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है तलाश जारी है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें