Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खबर का असर:आश्वासन से जगी ‘आवास की आस’,सफल रहा हमारा प्रयास!

cdo amethi gives assurance to maesri include names avas yojna
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका साथ-सबका विकास और हर वर्ग को तरक्की की राह में साथ लेकर चलने की बात ने कही थी. लेकिन UttarPradesh.Org की पड़ताल में तो तस्वीर ही कुछ और निकली. मामला अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील अंर्तगत खौदिया ग्रामसभा का था. जहाँ एक अल्पसंख्यक परिवार सरकारी उपेक्षा का शिकार बना रहा.  UttarPradesh.Org ने जब गहराई से तफसीस की तो मिला कि इस ग्राम सभा में रहने वाले एक परिवार को न तो सरकारी इमदाद मिल रही और न ही सर छुपाने की जगह. जिसके बाद मजबूरन ये परिवार खाना बदोश जिंदगी जीने के लिए मजबूर है.
ये भी पढ़ें :मिट रही आवास की आस, कैसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’!

ये थे पूरा मामला-

UttarPradesh.Org ने की सुनहरी पहल-

  • मामले की जमीनी हकीकत जानने ग्राम सभा खौदिया पहुंचा UttarPradesh.Org.
  • जहाँ अमेठी से UttarPradesh.Org. के संवाददाता राम मिश्रा ने मैसरी बानो से मुलाक़ात की.
  • मैसरी बानो ने बताया कि हम लोगो ने आवास की अर्जी कई बार प्रधान सहित आलाधिकारियो से लगायी थी.
  • लेकिन इस अर्जी का नतीजा कुछ नही निकला.
  • जिसके बाद हम अपनी किस्मत को कोस चुप बैठ गये.
  • इसके बाद मैसरी बानो की आवाज को अधिकारियो तक पहुचाने के लिये हमने शीर्षक “मिट रही आवास की आस,टूट रहा,गरीबो का विश्वास,विफल रहा प्रशासनिक प्रयास” से खबर फ्लेश की.
  • हमारी खबर पर अमेठी मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे ने ज्ञान में लिया.
  • उन्होंने एक सूचना के माध्यम से पीड़िता मैसरी बानो को बुलाकर उन्हें आश्वत कराया .
  • अपूर्वा दुबे ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत इसी वर्ष के लक्ष्य में आपको सम्मलित कर दिया जायेगा.
  • सीडीओ अमेठी से मिलने के बाद मैसरी बानो ने हमे बताया कि सीडीओ साहिबा के आश्वाशन बाद अब हमारी उम्मीदें काफी बढ़ गयी है.
  • साथ ही भावुक अंदाज में कहा UttarPradesh.Org हम गरीबो की आवाज बना.
  • जिससे लिए हम धन्यवाद देते हुए सुनहरे भविष्य की काम करते है.

Related posts

बलिया के BJP विधायक के फिर से बिगड़े बोल

Bharat Sharma
7 years ago

गांव फजीहत की नगरिया में 30 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

Desk
3 years ago

 उन्नाव: मवेशी भरे ट्रकों को पब्लिक ने पकड़ा, पुलिस ने बिना कार्रवाई छोड़ा

Srishti Gautam
7 years ago
Exit mobile version