जनपद को खुले में सौंच मुक्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को शौचालय बनाये जाने के लिए 12 हजार रु0 का अनुदान दिया जाता है। सरकार की मंशा है कि स्वच्छता अपना कर लोग स्वस्थ्य और खुशाल रहें।
- विकास खण्ड जमुनहा के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरन्ट के मजरा औसान कुण्डी एवं पटपरगंज के भूरेपुरवा में निरीक्षण कार्य हुआ.
- लाभार्थियों द्वारा बनाये जा रहे शौचालय का मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने निरीक्षण किया।
- साथ ही हरदत्त नहर गिरन्ट बाजार के मजरा औसान कुण्डी में लाभार्थी मालती पत्नी लक्षी, गौरादेवी पत्नी पुत्तन आदि कई लाभार्थी के द्वारा निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया.
- सीडीओ ने लाभार्थी सुंदरा देवी से बातचीत करते हुए कहा कि 2 दिनों के अंदर शौचालय का निर्माण प्रारम्भ होना चाहिए.
- कार्य शुरू नहीं किये जाने पर शौचालय का लाभ दुसरे को दिया जाएगा।
- मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण अधिकारी राजकुमार पांडेय, एडीओ पँचायत जितेंद्रलाल श्रीवास्तव, ग्राम पं अधिकारी सुरेंद्र प्रताप वर्मा, ब्लाक समन्यवयक चंद्रमणि, अंजनेश शुक्ला सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
रिपोर्ट:पंकज वर्मा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]