Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ : जन्माष्टमी पर गौ पूजन और हवन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़ जन्माष्टमी पर गौ पूजन और हवन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़ जन्माष्टमी पर गौ पूजन और हवन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जन्माष्टमी पर गौ भक्ति से सराबोर हुआ प्रतापगढ़ [/penci_blockquote]

हिन्दू धर्म में गौ-सेवा को देव सेवा का रूप मानकर सर्वोपरि पूर्ण कार्य माना गया है इसी भावना के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के सगरा सुंदर में रामलली सेवा संस्थान(गौशाला)द्वारा विधि विधान और श्रद्धापूर्वक गौपूजन और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व हिंदू परिषद परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त उपाध्यक्ष दया शंकर पाण्डेय और उनकी पत्नी प्रतिभा पाण्डेय गौशाला की सभी गायों को नहला धुलाकर पूजन किया और उसके पश्चात गायों को पकवान व फल खिलाये गौ प्रेमियों ने कीर्तन करते हुए आदि के साथ शोभा यात्रा निकाली जिसमे क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण नर नारी और बच्चे सम्मिलित हुए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दूसरी माँ गऊ माता[/penci_blockquote]
प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि धरती पर दो माँ है एक जन्म देने वाली माँ दूसरी गऊ माता
गौ माता की सेवा से बहुत बड़ा पुण्य प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि गौ सेवा से जीवन के समस्त पूर्ण हो जाते है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गाय की पूजा लाभकारी होगी[/penci_blockquote]
पूजन और अनुष्ठान करा रहे पण्डित गणेश तिवारी ने जन्म कुंडली में यदि शुक्र अपनी नीच राषि कन्या पर हो या शुक्र की दशा चल रही हो तो प्रातःकाल के भोजन में से एक रोटी सफेद रंग की देशी गाय को 1 महीने 15 दिन तक लगातार खिलाने से शुक्र का नीचत्व एवं शुक्र संबंधित कुदोष अपने आप ही खत्म हो जाता है कुंडली में अगर पितृदोष है तो भी सफेद गाय को रोटी खिलाने से वह हमेशा के लिए दूर हो जाएगा ।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गाय की सेवा से तीर्थ करने के बराबर पुण्य[/penci_blockquote]
वही दया शंकर पाण्डेय हिन्दू धर्म में गौ पूजा का खास महत्व है कि जो व्यक्ति, गाय माता की सेवा और सब प्रकार से उनका अनुगमन करता है उस पर संतुष्ट होकर गाय माता उसे अत्यन्त दुर्लभ वर प्रदान करती हैं गाय की सेवा से तीर्थ करने के बराबर पुण्य मिलता है गाय की सेवा करने वाले व्यक्त‍ि के जीवन में सुख एवं समृद्धि बनी रहती है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

 

Related posts

सीएम योगी का बयान- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों का स्वागत, भगवान बुद्ध ने मैत्री और करुणा का संदेश पूरे देश को दिया, भगवान बुद्ध ने दुनिया को ढाई हजार पहले तीन संदेश दिया था, बाबा साहब भीम राम ने अम्बेडकर ने कहा था समाज की मुख्य धारा में लाना है तो सिकसित होना जरूरी है, हम लोग छुआ छुत जाती पाती की लड़ाई करेंगे तो देश को नुकसान हो सकता है, समाज को छुआ छूत नही होना चाहिए,कर्म को प्रमुखता देना चाहिए, आज के दिन 1999 में अटल जी ने परमाणु परीक्षण कर देश की मजबूती के संदेश दिया था, मोदी जी 14 अप्रैल से 30 मई तक ग्राम स्वराज योजना चलाया है,जिसमे अनुसूचित गावो में शासन की योजनाये पहुचे, जो भी अनुसूचित परिवार के लोग रसोई गैस नही हो उसको फ्री में कनेक्शन देंगे, गरीबों को राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय देंगे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एससी-एसटी संघर्ष समिति व भीम आर्मी के कार्यकर्ता कर रहे हैं प्रदर्शन, पटेल तिराहे पर मार्ग जाम कर कर रहे हैं प्रदर्शन व नारेबाज़ी, दूर दूर तक लगा है लंबा जाम, भारी पुलिस बल मौके पर, डीएम को देंगे ज्ञापन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शिक्षक दिवस मनाने वाले बच्चे नहीं जानते कौन थे डॉ राधाकृष्णन

Shambhavi
7 years ago
Exit mobile version