बिहार चुनाव में जीत पर अमेठी में जश्‍न.

अमेठी:

बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। जिसमे एनडीए नेे बहुमत हासिल कर लिया है।वही यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर और यूपी उपचुनाव में पार्टी की जीत पर स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओ में हर्ष व्याप्त है और जीत की ख़ुसी में बुधवार को अमेठी के मुसाफिरखाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया और जमकर ढोल नगाड़े बजवा कर खुशियां मनाई.
अमेठी भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि शंकर दुबे ने कहा कि यह जीत जनता व लोकतंत्र की जीत है।बिहार की जनता ने एनडीए के उमीदवारों को फिर से चुनकर विधानसभा पहुचाया है। यह जीत भाजपा ने जनता के विश्वास की जीत है।
बीजेपी नेता कृष्ण कुमार तिवारी ‘पिंकू’ ने कहा कि, जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के उप चुनाव और बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की है.जहां-जहां चुनाव हुए हैं.वहां वहां भाजपा के कमल खिले हैं. यह विश्वास और विकास की जीत है.

इस मौके पर बीजेपी के मुसाफिरखाना मंडल अध्यक्ष महेंद्र मिश्र,महामंत्री राम गोपाल कौशल जयविंद सिंह
ध्रुवराज यादव,अमित यादव,मुरता देवी,उमागुप्ता,
आशा,अंजू,संजीव तिवारी,आलोक तिवारी,संजय धुरिया,राजेश दुबे,सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें